बाबर आजम को कप्तानी पद से हटता हुआ नहीं देख सकते हैं वसीम अकरम - क्रिकट्रैकर हिंदी

बाबर आजम को कप्तानी पद से हटता हुआ नहीं देख सकते हैं वसीम अकरम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले 2 सालों में इतना अच्छा नहीं रहा है।

Wasim Akram and Babar Azam
Wasim Akram and Babar Azam. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले 2 सालों में इतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने मुख्य टूर्नामेंटों के टॉप 4 में तो अपनी जगह बनाई है लेकिन ट्रॉफी हासिल करने में टीम विफल रही है। इसी वजह से पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रही है। तमाम पूर्व खिलाड़ियों का यह कहना है कि अब आजम को कप्तानी पद से हटा दिया जाना चाहिए।

हालांकि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बाबर आजम का समर्थन करते हुए कहा है कि अगर आप उन्हें थोड़ा समय और देंगे तो वो आपको सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनकर दिखाएंगे।

बता दें, पूर्व खिलाड़ी जैसे कामरान अकमल और शोएब अख्तर ने कहा था कि अब आजम को कप्तानी पद छोड़ देना चाहिए। शाहिद अफरीदी ने भी अपने बयान में कहा कि टीम मैनेजमेंट को टेस्ट और वनडे प्रारूप का कप्तान एक रखना चाहिए और टी-20 क्रिकेट के लिए दूसरा कप्तान नियुक्त करना चाहिए।

बाबर आजम की कप्तानी की इस समय जमकर आलोचना हो रही है: वसीम अकरम

क्रिकेट पाकिस्तान में बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि, ‘इस समय बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही है। इस मुश्किल समय में हमें उनके कंधे पर अपना समर्थन वाला हाथ रखना चाहिए। हमें किसी दुश्मन की जरूरत नहीं है, हम आत्मनिर्भर है। अपना मजाक उड़ाना बंद करें। अगर आपके बगल में जावेद मियांदाद या इमरान खान बैठे हुए हैं तो आपको यह बात समझनी चाहिए कि बाबर आजम के पास अभी भी 2 से 3 सालों तक का मौका है और वो आपको सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनकर दिखाएंगे।’

हाल ही में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान ने फाइनल में तो अपनी जगह बनाई थी लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए थे। हालांकि आगामी वनडे वर्ल्ड कप में टीम बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी और इस बार की ट्रॉफी को अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी।

close whatsapp