‘IPL में 15-20 करोड़ रुपये होगी उनकी कीमत’- बाबर आजम को लेकर शोएब अख्तर का बयान

साल 2008 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खेला था आईपीएल।

Advertisement

Shoaib Akhtar and Babar Azam. (Photo Source: Twitter)

शोएब अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ऑक्शन में शामिल होते हैं तो वह इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। बता दें कि, बाबर इस वक्त ICC ODI और T20I बल्लेबाजी रैंकिंग दोनों में नंबर एक स्थान पर मौजूद हैं।

Advertisement
Advertisement

आईपीएल का 15वां संस्करण 26 मार्च (शनिवार) को शुरू हुआ, जिसमें पाकिस्तान के क्रिकेटरों के अलावा सभी प्रमुख देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अब तक एकमात्र आईपीएल 2008 के उद्घाटन सत्र में भाग लिया है, जहां पाकिस्तान के कुल 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

आईपीएल ऑक्शन में बाबर आजम 15-20 करोड़ में बिकेंगे- शोएब अख्तर

अख्तर ने इस पर भी अपने विचार व्यक्त किए कि आईपीएल में बाबर आजम को विराट कोहली के साथ खेलते देखना कितना बड़ा होगा। इस बीच क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से अख्तर ने कहा कि, “आईपीएल में एक दिन बाबर आजम और विराट कोहली को एक साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखना कितना अच्छा होगा। वह कितना रोमांचक क्षण होगा। नीलामी में बाबर 15-20 करोड़ रुपये में जाएगा और वह पाकिस्तान का सबसे महंगा खिलाड़ी हो सकता है।”

T20I प्रारूप में बाबर आजम की आंकड़ों की बात करें तो, उन्होंने 73 मैच में 45.17 के उत्कृष्ट औसत के साथ 2620 रन बनाए हैं। दाएं हाथ का बल्लेबाज इस फॉर्मेट में लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। T20I में उनके नाम 25 अर्द्धशतक और एक शतक भी दर्ज है।

इस बीच, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 29 मार्च (मंगलवार) को खेले जाने वाले आईपीएल के पांचवें मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। ग्रुप स्टेज मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए), पुणे में खेला जाएगा। केन विलमसन, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन और अन्य स्टार खिलाड़ियों सहित कई प्रमुख खिलाड़ी इस मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisement