अहमदाबाद टेस्ट को लेकर दानिश कनेरिया ने की भविष्यवाणी, कहा- चौथा टेस्ट मैच अब ड्रॉ

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भविष्यवाणी की है कि चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। 

Advertisement

Danish Kaneria. (Photo by RIZWAN TABASSUM/AFP via Getty Images)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी काफी अच्छी रही।

Advertisement
Advertisement

हालांकि इसी बीच इस टेस्ट मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि, दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। दरअसल उन्होंने यह भविष्यवाणी अपने यूट्यूब चैनल पर किया है।

ड्रॉ की ओर बढ़ रहा अंतिम मैच- दानिश कनेरिया 

पाकिस्तानी दिग्गज दानिश कनेरिया ने कहा कि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अब ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि इस विकेट पर पर्याप्त टर्न नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि यह टेस्ट मैच ड्रॉ होगा और हमें इस मैच में कोई नतीजा देखने को नहीं मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि, ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मौके का फायदा जरूर उठा सकती है। दरअसल इस विकेट पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी मदद नहीं है। यहां पर्याप्त टर्न नहीं है और पिच में दरारें भी बहुत कम है। ऐसे में  ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को जल्दी आउट करके बढ़त हासिल भी कर सकता है।

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर के अभी तक तीन मुकाबले में शुरू के दो मैच भारतीय टीम ने जीता लेकिन वहीं इस सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जबरदस्त वापसी की। तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत जाता है तो फिर यह सीरीज ड्रॉ हो जाएगी।

Advertisement