इंग्लैंड के दर्शकों का भारतीय खिलाड़ियों के साथ ये कैसा बर्ताव?

क्या दर्शकों ने सिराज पर गेंद फेंकी थी?

Advertisement

Mohammed Siraj. (Photo by Nigel French/PA Images via Getty Images)

हेडिंग्ले के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें खेल से ज्यादा अब मेजबान देश के दर्शकों की बात हो रही है। इसका सबसे बड़ा कारण उनका गलत बर्ताव है, दर्शक ये गलत बर्ताव टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ कर रहे हैं। इसका एक नजारा तीसरे टेस्ट के पहले दिन देखने को मिला, जिसने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को काफी गुस्सा भी दिलाया।

Advertisement
Advertisement

तीसरे टेस्ट के दौरान दर्शकों ने क्या किया?

इंग्लैंड में कोरोना नियंत्रण में आने के बाद दर्शकों को टेस्ट सीरीज देखने के लिए एंट्री दी गई है, जिसने टेस्ट मैच को भी काफी रोमांचक बना दिया है। वहीं, इंग्लैंड के दर्शक अपनी टीम के साथ-साथ विरोधियों के भी शानदार प्रदर्शन पर तालियां बजाते हैं, लेकिन इस बार इसके उलट ही देखने को मिल रहा है जिसने सबको हैरान कर दिया है। साथ ही दर्शकों की हरकतों से भारतीय खिलाड़ी काफी परेशान हो रहे हैं।

*ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दिया बड़ा बयान।
* मेरे हिसाब से दर्शकों ने सिराज पर एक गेंद फेंकी थी- ऋषभ पंत।
*पंत के मुताबिक दर्शकों की इस हरकत से कप्तान विराट कोहली काफी गुस्सा हो गए थे।
*वहीं इस घटना के बाद सिराज और दर्शकों में हुई थी इशारेबाजी।

लॉर्ड्स के मैदान पर भी फैन्स ने की थी गलत हरकत

ये पहला मौका नहीं है जब इंग्लिश फैन्स ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ गलत चीज की हो। इससे पहले दूसरा टेस्ट मैच देखने आए कुछ लोगों ने टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल को जमकर परेशान किया था। साथ ही उस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।

*दूसरे टेस्ट के दौरान केएल राहुल आए थे इंग्लिश फैन्स के निशाने पर।
*बाउंड्री पर खड़े केएल राहुल पर मारे गए थे शैंपेन के कॉर्क।
*इसके बाद विराट ने राहुल को कॉर्क वापस दर्शकों पर फेंकने का किया था इशारा।

Advertisement