‘जब टीम में नहीं मिली थी जगह तो उमेश यादव ने…’- पूर्व कोच का हैरान करने वाला खुलासा

भरत अरुण ने बताया की टीम में सिलेक्शन नहीं होने के बाद उमेश यादव अक्सर नाराज हो जाते थे।

Advertisement

Umesh Yadav. (Photo Source: Twitter)

पिछले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के लिए जगह बना पाना मुश्किल होता जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है बढ़ती प्रतिस्पर्धा, चाहे कोई भी प्रारूप क्यों ना हो, टीम में हर पोजीशन के लिए 3-4 खिलाड़ी मौजूद रहते हैं। अच्छी फॉर्म में और पूरी तरह फिट होने के बाद भी कई खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाते है।

Advertisement
Advertisement

ऐसा ही हाल भारत के एक स्टार खिलाड़ी के साथ भी हुआ था, जिसके पास शानदार फॉर्म होने के बाद भी उसे भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए किस्मत के भरोसे बैठना पड़ा। इस बात का खुलासा हाल ही में भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने किया है।

उमेश बढ़िया गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन उन्हें लगातार ड्रॉप किया जा रहा था-भरत अरुण 

क्रिकबज से बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने खुलासा किया कि कैसे टीम इंडिया का चयन अक्सर उमेश यादव को यह सोचने पर मजबूर कर देता था कि “मैंने क्या गलत किया?”  पूर्व गेंदबाजी कोच ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि “ऐसे कई उदाहरण हैं जब उमेश यादव टीम का हिस्सा नहीं होने से निराश थे, खासकर बहुत अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी।

उमेश बढ़िया गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन उन्हें लगातर ड्रॉप किया जा रहा था। भरत अरुण ने बताया की टीम में सिलेक्शन नहीं होने के बाद वह (उमेश यादव) अक्सर नाराज हो जाते थे। फिर वह मेरे पास आते थे और मुझसे पूछते थे कि, ‘मैं टीम में क्यों नहीं हूं? मैंने क्या गलत किया?’

भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच ने कहा कि “कभी-कभी वह इतना क्रोधित हो जाता था कि वह एक दिन के लिए मुझसे बात नहीं करता था लेकिन फिर वह मेरे पास आता और कहता कि मैं समझता हूं। उमेश शानदार इंसान हैं, वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे आप अपनी टीम में जरूर रखना चाहेंगे।”

Advertisement