ENG vs SA: जानें इंग्लैंड का बैंड बजाने के बाद Heinrich Klaasen ने क्यों मांगी उनसे माफी 

क्लासेन ने इंग्लैंड के खिलाफ 67 गेंदों में 109 रनों की तूफानी पारी खेली थी। 

Advertisement

Heinrich Klaasen and Mark Wood (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीका ने कल 21 अक्टबूर को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में 229 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज की थी। तो वहीं अफ्रीकन टीम की जीत के हीरो रहे हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) जिन्होंने मैच में 67 गेंदों में 109 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को स्कोर 399/7 पर पहुंचाया।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, जब क्लासेन ने मैच में मार्क वुड की लगातार गेंदों पर चौका व छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया तो वह वुड के सामने काफी आक्रामक तरीके से शतक का जश्न मनाते हुए नजर आए। लेकिन वुड को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।

तो वहीं इसके बाद क्लासेन को समझ आया कि उनका सेलेब्रेशन काफी दहाड़ भरा था, और मार्क वुड इससे कुछ खुश नजर नहीं आए। इसके ठीक बाद क्लासेन ने उनसे माफी मांगी। मैच खत्म होने के बाद क्लासेन ने पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में कहा-

मैंने उससे कुछ नहीं कहा। मैं उनके पास गया और तुरंत माफी मांगी। ओवर में उन्होंने दो बार मेरे पैर पर गेंद फेंकी, उससे काफी दर्द हुआ मुझे। लेकिन यह गेम था, और सच में भावना थी। एक बार फिर से मैं अंग्रेज लड़कों के लिए खेद हैं, पर यह सिर्फ एक इमोशन था। कभी-कभी इसे कंट्रोल करना मुश्किल होता है। लेकिन मैंने इसके ठीक बाद उनसे (मार्क वुड) माफी मांगी और मैच के बाद उनसे बात भी की। उम्मीद हैं कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।

देखें इस घटना की वायरल वीडियो

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

साथ ही बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 20वें मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज की, तो यह पहली बार था जब किसी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय प्रारूप में 399 रनों का स्कोर बनाया।

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: सिराज की रफ़्तार और अय्यर की फुर्तीली फील्डिंग के सामने चित हुए डेवोन कॉनवे

Advertisement