लिमिटेड ओवर्स में दक्षिण अफ्रीका के सबसे खतरनाक बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया तत्काल प्रभाव से संन्यास

हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए आखिरी टेस्ट पिछले साल मार्च महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Advertisement

POTCHEFSTROOM, SOUTH AFRICA – DECEMBER 15: James Taylor of England plays a cover drive as Heinrich Klaasen of South Africa keeps wicket during day one of the tour match between South Africa Invitational XI and England at Senwes Park on December 15, 2015 in Potchefstroom, South Africa. (Photo by Julian Finney/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आज यानी 8 जनवरी को एक प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें बताया गया है कि हेनरिक क्लासेन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए आखिरी टेस्ट पिछले साल मार्च महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। हेनरिक क्लासेन का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास में काफी अच्छा रहा है। क्लासेन ने 2019 में भारत के खिलाफ रांची में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने चार टेस्ट मैच में 13 के औसत से 104 रन बनाए हैं जिसमें 35 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

रांची के अलावा हेनरिक क्लासेन ने सिडनी, सेंचुरियन और 2023 में जोहांसबर्ग में टेस्ट मैच खेला है। हेनरिक क्लासेन लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने वनडे और टी20 में दक्षिण अफ्रीका को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से जीत दिलाई है।

टेस्ट क्रिकेट में संन्यास लेने के बाद अब उनका पूरा फोकस लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट पर होगा। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी इस बेहतरीन बल्लेबाज ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए थे।

यह फैसला लेना मेरे लिए काफी मुश्किल था: हेनरिक क्लासेन

हेनरिक क्लासेन ने कहा कि, ‘पिछली कुछ रातों में मैं ठीक से सो नहीं पाया और यही सोच रहा था कि क्या मेरा फैसला सही है या नहीं लेकिन अब मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का सोच लिया है। यह काफी मुश्किल फैसला था क्योंकि टेस्ट मेरा सबसे पसंदीदा फॉर्मेट रहा है। मैं आज एक क्रिकेटर के रूप में जिस भी मुकाम पर हूं उसके लिए मैंने मैदान के बाहर और अंदर दोनों जगह काफी लड़ाई झेली है।

यह काफी अच्छा सफर था और मुझे खुशी है कि मैं अपनी टीम की ओर से इस प्रारूप में भी खेल पाया। मेरी Baggy टेस्ट कैप सबसे महत्वपूर्ण कैप थी। मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिनके साथ मैंने टेस्ट क्रिकेट खेला और जिन्होंने भी मुझे इस प्रारूप में काफी नई चीजों के बारे में बताया। आने वाली चुनौतियों के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं।’

Advertisement