मैच के दौरान मैदान में उतरा हेलिकॉप्टर, खिलाड़ी पवेलियन में भागे

मैदान में उतरा हेलिकॉप्टर कर रहा था एयर एंबुलेंस का काम।

Advertisement

Helicopter In Cricket Stadium (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट की दुनिया में कई सारी अजीब चीजें देखने को मिलती है। कभी मैच के दौरान कोई दर्शक घुस आता है, तो कभी बीच पिच पर कुत्ता दौड़ लगाने लगता है। लेकिन इस बार जो हुआ है, वो आपको काफी हैरान कर देगा। जी हां, एक क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर हेलिकॉप्टर उतर गया, जिसके देखने के बाद मैच खेल रहे खिलाड़ी तुरंत पवेलियन की ओर दौड़ पड़े।

Advertisement
Advertisement

क्रिकेट मैच के दौरान मैदान क्यों उतरा हेलिकॉप्टर?

काफी बार दर्शकों में लड़ाई होने से, कई बार बारिश या खराब रोशनी के कारण मैच रूकते हुए आपने देखा होगा, लेकिन इस बार एक मैच हेलिकॉप्टर के लैंड होने के कारण रोका गया। दरअसल, ये घटना इंग्लैंड के ब्रिस्टल क्रिकेट मैदान की है, जहां ग्लूस्टरशायर और डरहम के बीच मैच खेला जा रहा था इसी दौरान ये हेलिकॉप्टर मैदान में उतर गया और खिलाड़ियों को मैच रोकना पड़ गया।

*मैदान में उतरा हेलिकॉप्टर कर रहा था एयर एंबुलेंस का काम।
*एक मरीज का इलाज कर बेस पर लौट रहा था हेलिकॉप्टर और स्टाफ।
*तभी स्टाफ को ब्रिस्टल क्रिकेट मैदान के पास एक गंभीर मरीज होने की मिली जानकारी।
*मरीज के इलाज के लिए आए हेलिकॉप्टर को नहीं मिली जगह, जिसके चलते मैदान में उतरा हेलिकॉप्टर।

यहां देखें हेलिकॉप्टर का वीडियो

कितने देर के लिए रोका गया मैच?

हेलिकॉप्टर उतरने के कारण ब्रिस्टल क्रिकेट मैदान में ग्लूस्टरशायर और डरहम के बीच चल रहे मैच को करीब 1 घंटे के लिए रोकना पड़ा, वहीं दूसरी ओर अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और लोग लगातार इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। साथ ही उस वक्त मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और दर्शक एक बार के लिए कुछ भी नहीं समझ पाए थे और सभी के मन में डर सा पैदा हो गया था।

Advertisement