उमरान मलिक ने 14 मुकाबलों में कमाए 29 लाख रुपये, जाने किस मुकाबले में उन्हें कितना पैसा मिला - क्रिकट्रैकर हिंदी

उमरान मलिक ने 14 मुकाबलों में कमाए 29 लाख रुपये, जाने किस मुकाबले में उन्हें कितना पैसा मिला

उमरान मलिक को इस सीजन इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Umran Malik. (Photo Source: IPL/BCCI)
Umran Malik. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी लोगों को प्रभावित किया है। उन्होंने हर मुकाबले में लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी की थी । कुछ मुकाबलों में उनकी तेज गेंदबाजी की वजह से टीम को काफी नुक्सान हुआ था तो वहीं कुछ गेंदों पर उन्होंने विकेट भी लिया था। इस सीजन में मलिक ने 14 मुकाबलों में अपनी तेज गेंदबाजी की बदौलत 29 लाख रुपए का अवार्ड जीता है।

मलिक ने खेले अपने सभी 14 लीग मुकाबलों में ‘सबसे तेज गेंद फेंकने’ का अवार्ड जीता था जिसमें उनको 14 लाख रुपए मिले थे। बता दें कि, सभी 14 अवार्ड जो मलिक ने जीते थे उस दौरान उन्होंने लगातर 150किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा की गति से गेंद फेंकी थी। हर मुकाबले में वो अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते रहे और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ उन्होंने 157 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी।

उनका ये रिकॉर्ड फाइनल तक रहा और फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लॉकी फर्ग्युसन ने 157.3 157 किमी की रफ़्तार से गेंद फेंककर मलिक का रिकॉर्ड तोड़ा।

मलिक ने जितने भी मुकाबले खेले उन सभी में अवार्ड जीता

पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हुए मुकाबले में उमरान मलिक को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया था। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं उन्होंने गुजरात के खिलाफ 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इन दोनों मुकाबलों में उन्होंने 1-1 लाख रुपए जीते था।

यही नहीं इन दोनों मुकाबलों में उनको ‘गेम चेंजर ऑफ द मैच’ का भी अवार्ड मिला था जिसमें उन्होंने 1-1 लाख रुपए और मिला था। यानी कुल 2 लाख रुपए। उनको पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में ‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था और 1 लाख रुपए का कैश प्राइज अवार्ड के तौर पर मिला था।

मलिक के इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उनको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। यह सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है। मलिक को फाइनल मुकाबले के बाद ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन’ से भी सम्मानित किया गया, जिसमें उनको 10 लाख रुपए का अवार्ड मिला। ऐसे उन्होंने 14 मुकाबलों में 29 लाख रुपए जीते।

close whatsapp