पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट रहा ड्रॉ, अब जानें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट रहा ड्रॉ, अब जानें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का हाल

दो मुकाबलों की यह सीरीज बराबरी पर अंत हुई। दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा।

Pakistan Cricket Team (Pic Source-Twitter)
Pakistan Cricket Team (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला संपन्न हुआ। बता दें, इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसी वजह से यह मैच ड्रॉ रहा। बता दें, न्यूजीलैंड ने मेजबान को यह मैच जीतने के लिए 319 रन का लक्ष्य दिया था।

मेजबान ने एक समय अपने छह विकेट महज 203 रन पर गंवा दिए। उस समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड यह मैच आसानी से अपने नाम कर लेगा लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 176 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 118 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने एक छोर को संभाला और लगातार रन बनाते रहे।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। सरफराज अहमद का विकेट गिरने के बाद एक बार फिर न्यूजीलैंड टॉप पर आ गई। उन्हें लगने लगा कि यह मैच अब वो आसानी से अपने नाम कर लेंगे लेकिन नसीम शाह और अबरार अहमद ने बिना जलबाजी किए न्यूजीलैंड के मुंह से यह मैच निकाला और दोनों ने महत्वपूर्ण साझेदारी की। खराब रोशनी की वजह से अंपायरों को इस मैच को तीनों ओवर्स पहले समाप्त करना पड़ा।

दो मुकाबलों की यह सीरीज बराबरी पर अंत हुई। दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के बाद यह रही नवीनतम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका:

इस प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान अंक तालिका में सातवें स्थान पर ही हैं। उनका अंक प्रतिशत 38.1 है और उनके अंक 64 हैं। वहीं न्यूजीलैंड 27.27 के अंक प्रतिशत और 36 अंकों के साथ आठवें पायदान पर है। यह दोनों टीमें फाइनल से बाहर हो चुकी है।

बांग्लादेश टीम की बात की जाए तो उनको भारत ने उन्हीं के घर में 0-2 से मात दी थी। इस खराब प्रदर्शन की वजह से बांग्लादेश इस समय अंक तालिका में नौवें पायदान पर है। उनका अंक प्रतिशत 11.11 है और उनके अंक 16 है। वेस्टइंडीज 40.91 के अंक प्रतिशत और 54 अंकों के साथ छठवें पायदान पर है।

इंग्लैंड 46.97 के अंक प्रतिशत और 124 हमको के साथ पांचवें स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका जिनको ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों में मात दी वो अब चौथे पायदान पर आ चुकी है। उनका अंक प्रतिशत 50 हैं और उनके अंक 72 है।

ऑस्ट्रेलिया 78.57 अंक प्रतिशत और 132 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि भारत 58.93 अंक प्रतिशत और 99 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। श्रीलंका 53.33 अंक प्रतिशत और 64 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

Position TEAM PCT (%) Points Matches Won Matches Lost Matches Drawn
1 Australia 78.57 132 10 1 3
2 India 58.93 99 8 4 2
3 Sri Lanka 53.33 64 5 4 1
4 South Africa 50 72 6 6 0
5 England 46.97 124 10 8 4
6 West Indies 40.91 54 4 5 2
7 Pakistan 38.1 64 4 6 4
8 New Zealand 27.27 36 2 6 3
9 Bangladesh 11.11 16 1 10 1

close whatsapp