भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट हुआ समाप्त, अब जानें WTC की अंक तालिका का हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट हुआ समाप्त, अब जानें WTC की अंक तालिका का हाल

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से मात दी।

IND v AUS (Photo Source: BCCI.TV)
IND v AUS (Photo Source: BCCI.TV)

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से मात दी। बता दें, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को तीसरे दिन में ही हासिल कर लिया।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद ट्रेविस हेड ने 53 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 49* रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशेन ने 58 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 28* रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। यह ऑस्ट्रेलिया की इस दौरे में पहली जीत है। चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।

बता दें, भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट को एक पारी और 132 रन से अपने नाम किया था जबकि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले को मेजबान ने 6 विकेट से जीता। तीसरे टेस्ट मुकाबले की बात की जाए तो नाथन लियोन को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने इस मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर 99 रन देकर 11 विकेट झटके। भारत की दूसरी पारी में लियोन ने 64 रन देकर 8 विकेट झटके जिसकी वजह से भारत 163 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में काफी बदलाव देखने को मिले हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के बाद यह रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका

बता दें, ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में पहले स्थान पर है। उनके 136 अंक हैं और उनका पॉइंट प्रतिशत 68.52 है। भारत अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। उनके 123 अंक हैं और उनका पॉइंट प्रतिशत 60.29 है। अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।

अगर आखिरी टेस्ट में भारत जीत दर्ज नहीं कर पाता है तो उन्हें आगामी न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज के रिजल्ट का इंतजार करना होगा। अगर श्रीलंका जो इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है वो न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट में जीत दर्ज कर लेती है तो वो WTC के फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी। श्रीलंका के 64 अंक हैं और उनका पॉइंट प्रतिशत 53.33 है।

Position Team PCT Points Won  Lost Draw
1 Australia 68.52 136 11 3 4
2 India 60.29 123 10 5 2
3 Sri Lanka 53.33 64 5 4 1
4 South Africa 52.38 88 7 6 1
5 Engalnd 46.97 124 10 8 4
6 Pakistan 38.10 64 4 5 4
7 West Indies 37.5 54 4 6 2
8 New Zealand 27.27 36 2 6 3
9 Bangladesh 11.11 16 1 10 1

close whatsapp