जानें किस तरह से बीसीसीआई ने की 6600 करोड़ से अधिक की कमाई! - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानें किस तरह से बीसीसीआई ने की 6600 करोड़ से अधिक की कमाई!

आईसीसी की कुल संपत्ति 2.5 अरब डॉलर है जबकि बीसीसीआई की कुल संपत्ति 2.25 अरब डॉलर है।

BCCI (Image Credit- Twitter)
BCCI (Image Credit- Twitter)

भारत में क्रिकेट को चलाने वाला बोर्ड, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विश्व क्रिकेट में सबसे मजबूत और सबसे अमीर क्रिकेटिंग बोर्ड में से एक है। यह कोई छिपी हुई बात नहीं है कि भारत का क्रिकेट बोर्ड दुनिया के सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों में सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक ऐसा क्रिकेट बोर्ड है जिसके आगे अन्य सभी क्रिकेटिंग बोर्ड नतमस्तक हो जाते हैं। इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आईसीसी ने आईपीएल कराने के लिए स्पेशल दो महीने की विंडो दी है। इस दौरान बहुत कम ही द्विपक्षीय सीरीज देखने को मिलती है।

खैर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे बीसीसीआई ने 6600 करोड़ से अधिक कमाए है। बता दें कि टिकरटेप नाम के एक ट्विटर हैंडल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कमाई के बारे में जानकारी दी है। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।

कई जरिए से होती है बीसीसीआई की कमाई

बता दें कि टिकरटेप नाम के एक ट्विटर हैंडल ने अपने अकाउंट पर 15 नंवबर को एक पोस्ट की है। जिसमें बीसीसीआई के कमाई के सोर्स के बारे में जानकारी दी गई है। उस ट्वीट में दी गई जानकारी के मुताबिक, आईसीसी की कुल कमाई 2.5 अरब डॉलर है जबकि बीसीसीआई की कुल कमाई 2.25 अरब डॉलर है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TickertapeIN (@tickertapein)

साथ ही उन्होंने एक सवाल भी किया कि आपको क्या लगता है कि बीसीसीआई की सफलता का राज क्या है? बता दें कि बीसीसीआई की कुल कमाई में आईपीएल से 4839 करोड़, भारतीय मैचों के प्रसारण अधिकार से 1227 करोड़, टाइटल स्पाॅन्सर से 81.5, जर्सी स्पाॅन्सर से 292 करोड़ और आईसीसी के साथ भारतीय मैचों के प्रसारण से आय लगभग 250 से ज्यादा करोड़ की है।

गौरतलब है कि बीसीसीआई यह जानता है कि क्रिकेट से कमाई कैसै की जाती है। और इसी वजह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड को दुनिया के अन्य क्रिकेट बोर्ड की तुलना में अधिक महत्त्व दी जाती है। और आज हर कोई बोर्ड भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलना चाहता है।

close whatsapp