जी हां, अगर भारत को WTC फाइनल के लिए करना है क्वालीफाई तो इन बातों का रखना होगा ध्यान

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से मात दी।

Advertisement

Team India (Image Credit- Twitter)

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से मात दी। बता दें, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को तीसरे दिन में ही हासिल कर लिया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद ट्रेविस हेड ने 53 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 49* रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशेन ने 58 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 28* रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। यह ऑस्ट्रेलिया की इस दौरे पर पहली जीत है। चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।

बता दें, भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट को एक पारी और 132 रन से अपने नाम किया था जबकि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले को मेजबान ने 6 विकेट से जीता। तीसरे टेस्ट मुकाबले की बात की जाए तो नाथन लियोन को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने इस मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर 99 रन देकर 11 विकेट झटके। भारत की दूसरी पारी में लियोन ने 64 रन देकर 8 विकेट झटके जिसकी वजह से भारत 163 रन पर ऑलआउट हो गई।

अब जब ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट को अपने नाम कर लिया है तो तमाम लोगों के दिमाग में यही सवाल चल रहा है कि आखिर कैसे भारत WTC के फाइनल में क्वालीफाई कर सकती है?

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट को जीतना होगा बेहद जरूरी

बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में भारत इस समय दूसरे स्थान पर है। उनका पॉइंट प्रतिशत 60.29 है। अगर भारत को WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें 9 मार्च से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है।

अगर वो इस टेस्ट को हार गए तो उन्हें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के रिजल्ट का इंतजार करना होगा। बता दें, श्रीलंका का पॉइंट प्रतिशत इस समय 53.33 है। अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड को दोनों टेस्ट मुकाबलों में मात दे देती है तो वो WTC के फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि उनका पॉइंट प्रतिशत तब 61.11 हो जाएगा और भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट हार जाता है तो उनका पॉइंट प्रतिशत 60.29 रहेगा।

Advertisement