वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बांग्लादेश को हराने के बाद श्रीलंका सीधे पहुंची इस स्थान पर

श्रीलंका 55.56 के पॉइंट प्रतिशत से चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

Advertisement

Sri Lanka team (Photo Source: Twitter)

मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के दौरान श्रीलंका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से मात दी। इस 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद श्रीलंका ने बेहतरीन क्रिकेट खेला और दूसरा टेस्ट अपने नाम किया। बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन उनके अलावा कोई और खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहा।

Advertisement
Advertisement

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने पहली पारी मे लिटन दास (141) और मुशफिकुर रहीम (175*) की शतकीय पारी की बदौलत 10 विकेट खोकर 365 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज (145*) और दिनेश चांदिमल (124) के शतक की बदौलत टीम ने पहली पारी में 506 रन बनाए।

दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से लिटन दास (52) और शाकिब अल हसन (58) के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और टीम 169 पर ऑल आउट हो गई। 29 रन के मिले लक्ष्य को श्रीलंका ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में श्रीलंका पहुंची नंबर चार पर

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका श्रृंखला के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिला है। श्रीलंका अब 55.56 के पॉइंट प्रतिशत से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश 16.67 के पॉइंट प्रतिशत से आठवें स्थान पर काबिज है।

ऑस्ट्रेलिया 75 के पॉइंट प्रतिशत से इस अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। वहीं दूसरे स्थान में दक्षिण अफ्रीका 71.43 के पॉइंट प्रतिशत से इस अंक तालिका में शामिल है। तीसरे नंबर पर भारत है। पहले चौथे स्थान पर पाकिस्तान इस अंक तालिका में थी लेकिन अब श्रीलंका ने उनका स्थान ग्रहण कर लिया है और वो 52.38 के पॉइंट प्रतिशत से पांचवें स्थान पर आ गई है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड छठे स्थान पर है वहीं सातवें स्थान पर वेस्टइंडीज मौजूद है। दसवें स्थान पर 12.5 के पॉइंट प्रतिशत से इंग्लैंड इस अंक तालिका में शामिल है। अब देखना होगा कि बेन स्टोक्स जो इंग्लैंड टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं वो इंग्लैंड कि स्थिति को किस तरह से सुधारने का काम करते हैं।

यह रही अंकतालिका:

Advertisement