सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ होने से WTC अंकतालिका में हुआ बड़ा उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को गंवाना पड़ा पहला स्थान

सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया अंकतालिका में पंहुचा दूसरे नंबर पर।

Advertisement

Stuart Broad and James Anderson. (Photo by DAVID GRAY/AFP via Getty Images)

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच सिडनी में खेला गया चौथा टेस्‍ट बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचने के बाद ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। पैट कमिंस के अगुवाई वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को इस ड्रॉ मुकाबले का खामियाजा भुगतना पड़ा और आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में वह दूसरे स्‍थान पर खिसक गई है। इस बीच जो रूट के कप्तानी वाली इंग्‍लैंड की टीम क्‍लीन स्‍वीप से बचने में कामयाब रही।

Advertisement
Advertisement

जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने सिडनी टेस्‍ट ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। इंग्‍लैंड का प्रदर्शन एशेज में बेहद खराब रहा और पांच मैचों की सीरीज में 0-3 से पीछे है। इससे पहले खेले गए तीन मैचों में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस टेस्ट से पहले तीनों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बना हुआ था।

सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने से ऑस्ट्रेलिया को हुआ बड़ा नुकसान

बता दें कि आईसीसी WTC प्‍वांइट्स टेबल में श्रीलंकाई टीम शीर्ष पर पहुंच गई है। श्रीलंकाई टीम 2 जीत के साथ टॉप पर हैं क्‍योंकि उनका प्रतिशत 100 है। फिर दूसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम काबिज है, जिसके 83.33 प्रतिशत हैं और तीन जीत के साथ 40 अंक है।

पाकिस्‍तान की टीम 3 जीत और एक हार व 75 जीत प्रतिशत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर काबिज है। टीम इंडिया 4 जीत और दो हार व 55.21 जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्‍थान पर है। इंग्‍लैंड की टीम 1 जीत और पांच हार और 10.41 जीत प्रतिशत के कारण अंकतालिका में आखिरी स्‍थान पर है।

उसके बाद दक्षिण अफ्रीका 5वें स्थान पर काबिज है, जबकि तालिका में छठे स्थान पर बांग्लादेश का कब्जा है। वेस्टइंडीज जहां 7वें स्थान पर है, वहीं 8वें स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है। बता दें कि जुलाई 2021 से 2023 तक चलने वाले इस साइकिल में सात महीने से ज्यादा बीत चुके हैं।

हालांकि, ज्यादा टेस्ट जीतने से डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका पर कोई फर्क नहीं पड़ता। अब फर्क प्वाइंट पर्सेंट यानी की जीत प्रतिशत से पड़ता है। और टीम रैंकिंग भी उसी आधार पर तय होती है।

Advertisement