जानिए IPL और PSL के एक मैच के आखिर मीडिया राइट्स की कीमत क्या है? - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानिए IPL और PSL के एक मैच के आखिर मीडिया राइट्स की कीमत क्या है?

IPL इस समय वर्ल्ड में दूसरे सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग बन चुकी है।

IPL and PSL trophy. (Photo Source: IPL/BCCI and Twitter)
IPL and PSL trophy. (Photo Source: IPL/BCCI and Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की लोकप्रियता पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में एक अलग ही स्तर पर देखने को मिलती है। जिसका एक उदाहरण साल 2023 से 2027 के सीजन के मीडिया राइट्स के लिए आयोजित हुए ई-ऑक्शन में देखने को मिला। जिसके बाद एक मैच की कीमत मीडिया 115.4 करोड़ रुपए देखने को मिली। वहीं इसके मुकाबले दूसरी टी-20 लीग को देखा जाए तो वह इस मुकाबले में काफी पीछे दिखाई देते हैं।

यदि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के साल 2022-23 के एक मैच की कीमत मीडिया राइट्स के अनुसार देखी जाए तो वह 2.76 करोड़ रुपए है। 12 जून को जब मीडिया राइट्स की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया गया था तो उसी दिन यह साफ हो चुका था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इस बार काफी ज्यादा बड़ी बोली देखने को मिलेगी।

जिसमें IPL में विश्व में लोकप्रिय फुटबॉल लीग इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया। जिसके एक मैच के प्रसारण की कीमत लगभग 86 करोड़ रुपए के आसपास देखने को मिलती है।

यह मेरे लिए काफी गर्व की बात है – जय शाह

BCCI के सेक्रेट्री जय शाह ने मीडिया राइट्स की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अपने बयान में कहा कि उन्हें यह देखकर काफी खुशी हो रही है कि अब इंडियन लीग वर्ल्ड में खेल के मामले में दूसरे सबसे महंगी लीग बन चुकी है।

जय शाह का बयान जो स्पोर्ट्स्टार में छपा उसके अनुसार उन्होंने कहा कि, अभी तक क्रिकेट के खेल में किसी भी टूर्नामेंट के लिए इतनी बड़ी बोली देखने को नहीं मिली। मुझे इस बात को लेकर काफी गर्व महसूस हो रहा कि आज IPL वर्ल्ड स्पोर्ट्स में दूसरी सबसे महंगी लीग बन चुका है और वह भी सिर्फ 15 साल के सफर में। IPL अब इंग्लिश प्रीमियर लीग, मेजर लीग बेसबॉल (MLB) और द नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसियेशन (NBA) के मुकाबले।

बता दें कि साल 2008 में IPL का पहला सीजन खेला गया था, जिसमें उस समय 8 फ्रेंचाइजियों को शामिल किया गया था। विश्व क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को मार्क लिस्ट में शामिल करते हुए उन्हें पहले ही कुछ टीमों को दे दिया गया था।

close whatsapp