लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हुई स्लेजिंग पर लोकेश राहुल ने दिया बड़ा बयान

पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच चलता रहा स्लेजिंग का सिलसिला।

Advertisement

KL Rahul. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में खिलाड़ियों के बीच काफी गहमा-गहमी देखने को मिली। दरअसल, इंग्लैंड की पहले पारी में जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन को लगातार बाउंसर डालकर परेशान किया जिसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच मामला गरमा गया। जब भारत की दूसरी पारी चल रही थी और बुमराह बल्लेबाजी करने आए, तो इंग्लिश गेंदबाजों ने भी उनपर लगातार बाउंसर गेंदों का प्रहार किया और स्लेजिंग भी की।

Advertisement
Advertisement

मैच के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि अगर मेजबान टीम हमारे एक खिलाड़ी के पीछे भागेगी तो हमारे सभी 11 खिलाड़ी उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

मैच में हुई स्लेजिंग पर राहुल ने क्या कहा

मैच के बाद केएल राहुल ने बातचीत करते हुए कहा कि “आप दो अच्छी टीमों से इसी प्रकार के खेल की उम्मीद करते हैं। इस मैच को देखकर यही लगता है कि दोनों टीमें किसी भी हद तक मैच जीतना चाहती हैं, फिर चाहे उसमे थोड़ा स्लेजिंग भी करना पड़े। अगर आप हमारे किसी एक खिलाड़ी पर हमला करेंगे तो हमारे सभी 11 खिलाड़ी एक साथ आपके पीछे आएंगे।”

राहुल ने आगे कहा कि “हमारे गेंदबाज काफी जोश में थे और वो मैदान पर जाकर इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जवाब देना चाहते थे। गेंदबाजों ने जो किया, उससे हम बहुत खुश हैं।”

रोज सुबह आकर सबसे पहले ऑनर्स बोर्ड देखता था : लोकेश राहुल

ऑनर्स बोर्ड पर नाम को लेकर सवाल पूछे जाने पर राहुल ने कहा कि “मैं उस बोर्ड को हर सुबह देख रहा हूं कि क्या उन्होंने वहां पर मेरा नाम स्थाई रूप से लिखा या नहीं, या अब भी वहां मेरा नाम कागज़ के टुकड़े पर ही लिखा हुआ है। हां, ये मेरे लिए गर्व की बात है और मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि मेरा शतक भारत के लिए जीत का कारण बन सका”

शमी-बुमराह-सिराज की तिकड़ी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नचाया

आखिरी दिन के खेल में भारत ने इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य दिया। आखिरी दिन की पिच और मौसम को देखते हुए इंग्लैंड ये टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने के इरादे से मैदान पर उतरा था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज के पांव क्रीज पर जमने नहीं दिए और इंग्लैंड 120 रनों पर ढेर हो गया।

Advertisement