अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कुछ इस तरह से आसन करते हुए नजर आए टीम इंडिया के खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कुछ इस तरह से आसन करते हुए नजर आए टीम इंडिया के खिलाड़ी

योग दिवस पर भारत के कई खिलाड़ियों ने अपनी तस्वीरें शेयर की।

Cheteshwar Pujara on International Yoga day (Photo Source: Twitter/cheteshwar pujara)
Cheteshwar Pujara on International Yoga day (Photo Source: Twitter/cheteshwar pujara)

आज यानी 21 जून को पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। इस अवसर पर तमाम क्रिकेटर्स जैसे मिताली राज और इशांत शर्मा ने योग करते हुए अपनी तस्वीरें साझा की। बता दें, 2014 की संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में इस बात का सुझाव रखा था कि दुनियाभर के लोगों को रोज सुबह जल्दी उठकर योगा करने चाहिए। इससे सभी लोग स्वस्थ और बीमारी से दूर रहेंगे।

21 जून को आने वाली ग्रीष्मकालीन संक्रांति, योगिक संस्कृति में एक विशेष महत्व रखती है इसलिए इस तारीख को योग दिवस मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर ईशांत शर्मा ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि सिर्फ एक ही दिन नहीं हर दिन आप लोग योग करें और अपनी जिंदगी को बड़े ही सुकून के साथ बिताए। वहीं दूसरी तरफ भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी सभी से अपील की है कि योगा करने से मन भी तंदुरुस्त रहता है और शरीर भी इसलिए योगा जरूर करें।

हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा कि, ‘आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। हम सबको इस दिवस को जरूर मनाना चाहिए। रोज योगा करने से आप मन से भी मजबूत रहते हैं और शरीर से भी।

योगा से आप हमेशा जिंदगी में खुश रहेंगे: चेतेश्वर पुजारा

दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि योगा करने से आपका शरीर भी स्वस्थ रहेगा और दिमाग भी शांत रहेगा। बता दें, भारतीय टेस्ट टीम से हटने के बाद पुजारा ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में भाग लिया था और उन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उसी प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर टेस्ट टीम में उनकी वापसी हुई है।

तमाम खिलाड़ियों ने ऐसे मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

 

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने योग दिवस पर IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) की जर्सी में योग करते दिखाई दिए। उन्होंने अपनी तस्वीर आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सभी को शुभकामनाएं भी दी है। सिर्फ उन्होंने नहीं बल्कि टीम इंडिया के और खिलाड़ियों ने भी योग दिवस पर वीडियो या तस्वीरें साझा की है जिसमें वो सभी योग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

close whatsapp