पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की जंग हुई और रोमांचक

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी।

Advertisement

England Team (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी। कराची में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। बता दें, इससे पहले इंग्लैंड ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 74 रनों से अपने नाम किया था जबकि मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को उन्होंने 26 रन से जीता था।

Advertisement
Advertisement

इस टेस्ट सीरीज के बाद अब पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में काफी नीचे गिर गई है और वो फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई है। दोनों टीमों के बीच तीसरे टेस्ट की बात की जाए तो पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 304 रन बनाए, जिसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 354 रन बनाए।

पाकिस्तान दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही है और 216 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद इंग्लैंड ने मिले लक्ष्य को 8 विकेट रहते बना लिया। इंग्लैंड के युवा स्पिनर रेहान अहमद ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट झटके। यह मैच मात्र 4 दिन में ही समाप्त हो गया। पाकिस्तान के इस प्रदर्शन से तमाम प्रशंसक काफी नाराज हैं।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के बाद यह रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका:

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उनके अभी तक 120 अंक हैं और उनका प्रतिशत अंक 76.92 है।

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांचवा स्थान बरकरार रखा है। इंग्लैंड के अभी 124 अंक हैं और उनका प्रतिशत अंक 46.97 है। इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद अब पाकिस्तान सातवें पायदान पर पहुंच चुकी है। वो इस चक्र में छह टेस्ट मुकाबले हार चुकी है। पाकिस्तान के 56 अंक हैं जबकि उनका पॉइंट प्रतिशत 38.39 है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 2 के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश में दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने गई है जिसमें पहला मैच उन्होंने अपने नाम कर लिया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका इस समय 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Position TEAM PCT (%) Points Matches Won Matches Lost Matches Drawn
1 AUSTRALIA 76.92 120 9 1 3
2 INDIA 55.77 87 7 4 2
3 SOUTH AFRICA 54.55 72 6 5 0
4 SRI LANKA 53.33 64 5 4 1
5 ENGLAND 46.97 124 10 8 4
6 WEST INDIES 40.91 54 4 5 2
7 PAKISTAN 38.89 56 4 6 2
8 NEW ZEALAND 25.93 28 2 6 1
9 BANGLADESH 12.12 16 1 9 1

Advertisement