टी-20 वर्ल्ड कप 2022: तो इस वजह से जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश की आखिरी गेंद को नो बॉल करार दिया गया

जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के मैच की आखिरी गेंद करने के लिए दोनों टीमों को ड्रेसिंग रूम से वापस बुलाया गया।

Advertisement

Bangladesh vs Zimbabwe (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट मैच के दौरान बहुत कम बार ही अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं लेकिन जो भी घटनाएं मैदान पर घटती हैं वो हमेशा के लिए दर्शकों के दिलों में जगह बना लेती हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि एक ऐसी ही घटना आज ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप में 30 अक्टूबर को जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में देखने को मिली। जैसे ही ये मैच खत्म हुआ तो दोनों ही टीमें ड्रेसिंग रूम की तरफ चली गई थी लेकिन उसके बाद दोनों टीमों को वापिस मैदान पर बुलाया और दोबारा से मैच खेला गया। और इसके पीछे वजह थी जिम्बाब्वे की पारी की आखिरी गेंद।

आपको बता दें कि बांग्लादेश से मिले 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्बे को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। यहां पर स्थिति यह थी कि अगर जिम्बाब्वे को जीत दर्ज करनी है तो सिक्स मारना है, वहीं टाई करना है तो चौका लगाना पड़ेगा। लेकिन इसमें से कुछ भी नहीं हुआ और जो हुआ उसने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली

मैच के बीच हुआ ड्रामा

बता दें कि जब जिम्बाब्वे को अपनी पारी की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 6 रन चाहिए थे तो बल्लेबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने बांग्लादेश के गेंदबाज मोसेदेक हुसैन के खिलाफ आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा, लेकिन वह पूरी तरह फेल साबित हुए और इसी बीच विकेट के पीछे मुस्तैद बांग्लादेश के विकेटकीपर नूरुल हसन ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया।

इसके बाद मैच खत्म हो गया और बांग्लादेश के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने लगे, यहां पर जिम्बाब्वे भी हैंड शेक कर ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगी। हालांकि इसी बीच ऑन फील्डअंपायर ने इस स्टंपिंग को रिव्यू करने के लिए थर्ड अंपायर के पास भेजा तो उन्होंने इसे नो बॉल का करार दिया गया और इसकी वजह थी कि बांग्लादेशी विकेटकीपर नूरुल हसन ने गेंद को स्टंप के आगे से पकड़ा था। इस वजह से ये गेंद नो बॉल हो गई।

इसके बाद आखिरी गेंद करने के लिए दोनों टीमों को ड्रेसिंग रूम से वापस बुलाया गया। हालांकि आखिरी गेंद पर बल्लेबाज मुजरबानी कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाए और इस मैच को बांग्लादेश ने 3 रनों से अपने नाम कर लिया।

जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश मैच का हाल

वहीं पूरे मैच का हाल बताएं तो मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शांतो ने शानदार 71 रनों की पारी खेली, इसके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन 23 और आतिफ हुसैन ने 29 रन बनाए। मैच में जिम्बाब्वे की तरफ से नगरबा और मुजरबानी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि सिकंदर रजा और सीन विलियम्स को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना पाई। जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 64 रन सीन विलियम्स ने बनाए। इसके अलावा रेयान बर्ल 27 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से इस मैच में तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए, जबकि मोसेदेक हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान को दो-दो विकेट मिले।

Advertisement