रोहित शर्मा का कैच छोड़ने के बाद हर्शल गिब्स ने तबरेज शम्सी के लिए लिख दी ये बात
अद्यतन - फरवरी 13, 2018 10:58 अपराह्न

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही 6 मैच की वनडे सीरीज का पांचवा मैच इस समय पोर्ट एलीजाबेथ के मैदान में खेला जा रहा है जिसमे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 274 रन बना लिए थे और इस दौरे पर अभी तक रन बनाने के लिए तरसने वाले रोहित शर्मा के लिए ये वनडे मैच खुशी लेकर आया जिसमे उन्होंने अपने वनडे करियर का 17 वां शतक लगा दिया लेकिन इस मैच में रोहित का भाग्य भी उनके साथ था क्योंकी 96 रन के स्कोर पर उनका तबरेज शम्सी ने एक बेहद आसान सा कैच छोड़ दिया.
सीधे हाथ में गयीं थी गेंद
भारतीय पारी के 34 वें ओवर के दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम से कगिसो रबाड़ा गेंदबाजी कर रहे थे और रोहित शर्मा ने उनकी गेंद पर अपर कट खेल दिया जिसके बाद गेंद सीधे तबरेज शम्सी के पास जाती हुयीं दिखी और दोनों टीम के ड्रेसिंग रूम की नजर इस गेंद पर जाकर टिक गयीं जिसमे भारतीय कप्तान कोहली को लगा कि गेंद छक्के की तरव जा रही लेकिन कोच रवि शास्त्री ने देख लिया था कि गेंद सीधे शम्सी के हाथों में जा रही है पर शम्सी ने इस आसान से कैच को छोड़कर रोहित शर्मा को जीवनदान दे दिया जिसके बाद जहाँ भारतीय ड्रेसिंग रूम बेहद खुश नजर आया तो वहीँ दक्षिण अफ्रीका ड्रेसिंग के ड्रेसिंग रूम में साफ़ तौर पर मायूसी देखी जा सकती थी.
गिब्स ने ट्विट कर उड़ाया मजाक
दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व बल्लेबाज और अपने समय के बेहतरीन फील्डर में से एक रहे हर्शल गिब्स ने तबरेज शम्सी की इस तरह की फील्डिंग को देखने के बाद उनका मजाक उड़ाते हुए ट्विट किया जिसमे उन्होंने लिखा कि “मुझे विश्वास नहीं होता है कि आज के इस क्रिकेट युग में कोई अफ्रीका की टीम में वजनी खिलाड़ी अभी भी खेल रहे है.”
यहाँ पर देखिये हर्शल गिब्स का ट्विट
https://twitter.com/hershybru/status/963408328289390593