कश्मीर लीग को लेकर ये क्या बोल गए हर्शल गिब्स? - क्रिकट्रैकर हिंदी

कश्मीर लीग को लेकर ये क्या बोल गए हर्शल गिब्स?

हर्शल गिब्स ने पहले BCCI पर ट्वीट कर गंभीर आरोप लगाए थे।

Getty Images
Getty Images

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स का नाम इन दिनों मीडिया में काफी छाया हुआ है, जिसके पीछे कारण है कश्मीर प्रीमियर लीग। जी हां, BCCI पर आरोप लगाने से लेकर तरह-तरह के बयानों को लेकर गिब्स सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं एक बार फिर हर्शल ने नया बयान दिया है।

इस बार क्या बोल गए हर्शल गिब्स?

दरअसल, कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर शुरूआत से ही बयानबाजी जारी है, साथ इस विवादित लीग लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड आमने-सामने हो चुके हैं। वहीं एक बार फिर ये लीग खबरों में आ गया है, जिसके पीछे इस बार भी हर्शल गिब्स का ही बयान है।

*मुझे खेल में किसी तरह की राजनीति नहीं है पसंद- गिब्स।
*गिब्स ने कहा कि जो KPL को लेकर राजनीति हुई, उसने दुखी किया।
*क्रिकेट को लेकर साउथ अफ्रीका में भी काफी राजनीति- हर्शल गिब्स।
*दुख होता है जब क्रिकेट में राजनीति आ जाती है- हर्शल गिब्स।

हर्शल गिब्स ने की कश्मीर लीग की तारीफ

कश्मीर प्रीमियर लीग को काफी लोग देख रहे हैं, शुरू के 3 दिन में इसे काफी पसंद किया गया। वहीं इस लीग और जगह की अब हर्शल गिब्स ने भी जमकर तारीफ की है।

*मुजफ्फराबाद में हो रहे हैं इस लीग के मैच।
*ये जगह काफी ज्यादा शानदार है- हर्शल गिब्स।
*इससे ज्यादा शानदार लीग की शुरूआत नहीं हो सकती थी- हर्शल।

पहले भी गिब्स ने लगाए थे BCCI पर आरोप

गिब्स ने इस विवाद की शुरूआत की थी और BCCI पर गंभीर आरोप लगाए थे। गिब्स ने ट्वीट कर BCCI पर धमकी देने का आरोप लगाया था और लिखा था बोर्ड उनपर इस लीग से नाम वापस लेने का दबाव बना रहा है। दूसरी ओर स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया था और कहा था की वो किसी भी तरीके की राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहते।

close whatsapp