Indian Veteran Premier League में रेड कार्पेट दिल्ली की कप्तानी करेंगे हर्शल गिब्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स Indian Veteran Premier League में खेलते दिखेंगे।

Advertisement

Herschelle Gibbs of Leo Lions. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

इंडियन वीतरन प्रीमियर लीग (IVPL) के पहले संस्करण में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। गौरतलब है इस बार टूर्नामेंट का पहला सीजन 23 फरवरी से 3 मार्च के बीच देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले सीजन में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं अब बड़ी खबर आ रही है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व विस्फोटक बल्लेबाजों की श्रेणी में गिने जाने वाले हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) रेड कार्पेट दिल्ली टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।

हर्षल गिब्स ने दिया बड़ा बयान

तो वहीं IVPL में रेड कार्पेट दिल्ली की कमान संभालने के बाद हर्शल गिब्स का बड़ा बयान सामने आया है। लेटेस्टली के हवाले से गिब्स ने कहा – सभी को नमस्कार, मै हर्शल गिब्स यह घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं कि मैं इंडियन वीतरन प्रीमियर लीग में खेलूंगा और रेड कार्पेट दिल्ली टीम की कमान संभालूंगा। शानदार शुरूआत करने और आप सभी से मिलने का इंतजार है।

तो वहीं टूर्नामेंट के बारे में बताएं तो रेड कार्पेट दिल्ली के अलावा वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, छत्तीसगढ़ वाॅरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस के नाम से पांच और टीमें हिस्सा लेने वाली है। टूर्नामेंट को Board for Veteran Cricket in India (BVCI) और 100 Sports द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है।

हर्शल गिब्स के अलावा टूर्नामेंट के पहले सीजन में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जैसे वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार, यूसुफ पठान आदि खेलते हुए नजर आने वाले हैं। टूर्नामेंट को आप फैनकोड, डीडी स्पोर्ट्स और यूरोस्पोर्ट पर लाइव देख पाएंगे।

हर्शल गिब्स के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर एक नजर

तो वहीं आपको हर्शल के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका टीम के लिए 90 टेस्ट, 248 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं। गिब्स ने 6167 टेस्ट, 8094 वनडे और 400 टी20 रन बनाए हैं।

Advertisement