इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टेस्ट मैच में दो विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स टेस्ट में भी शानदार नजर आ रहा है। लेकिन इसी बीच लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन टीम को बड़ा झटका लग चुका है, क्योंकि दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन चोटिल हो गए हैं।
Advertisement
Advertisement
अपना लगातार 100वां टेस्ट मैच खेल रहे नाथन लियोन को फील्डिंग करते वक्त दाहिनी पिंडली में चोट लग गई है। चोट के कारण नाथन लियोन अब पूरे एशेज सीरीज से बाहर हो चुके हैं। नाथन लियोन के चोट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व डॉक्टर ने बड़ा बयान दिया है।
नाथन लियोन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम डॉक्टर ने दिया बड़ा अपडेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व डॉक्टर पीटर ब्रंकर का कहना है कि नाथन लियोन की चोट काफी ज्यादा गहरी है। और उन्हें ठीक होने में समय लगने वाला है। जिसके चलते वह एशेज सीरीज से बाहर है।
Sydney Morning Herald पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व डॉक्टर पीटर ब्रंकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह एशेज से बाहर है। मुझे नहीं लगता वह इस सीरीज में वापस से दिखेंगे। उनके शरीर को देखते हुए लग रहा यह काफी गंभीर है। मुझे लगता है कि यह बहुत गंभीर चोट है। संभावना यह है कि यह गैस्ट्रोकनेमियस- भारी पिंडली की मांसपेशी। इसमें काफी ज्यादा ब्लीडिंग भी हो गई है।’
नाथन लियोन ने पहले टेस्ट मैच में शानादर खेल दिखाया था। दोनों ही पारियों में नाथन लियोन ने 4-4 विकेट लिए थे। वहीं बात दूसरे टेस्ट मैच की करें तो ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 416 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। स्टीव स्मिथ ने (110 रन) की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी।
वहीं ओली रॉबिन्सन और जोश टंग ने 3-3 विकेट लिए थे। पहली पारी में इंग्लैंड 325 रनों पर ऑलआउट हो गई है। बेन डकेट ने (98 रन) और हैरी ब्रूक ने (50 रन) की पारी खेली। मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए, वहीं ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन लंच ब्रेक तक 103 रनों की बढ़त बना ली है।