श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद सेलेक्टर्स पर भड़के रवि शास्त्री - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद सेलेक्टर्स पर भड़के रवि शास्त्री

एशिया कप 2022 के सुपर-4 स्टेज में भारत को लगातार दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

Ravi Shastri (Photo Source: Hotstar)
Ravi Shastri (Photo Source: Hotstar)

एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया को सुपर-4 चरण में लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले पाकिस्तान और अब श्रीलंका दोनों ही ने सुपर-4 में भारत को मात दी, जिसके बाद अब टीम इंडिया के लिए एशिया कप के फाइनल का रास्ता और भी मुश्किल हो गया है।

श्रीलंका के खिलाफ मिले हार से क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट काफी निराश हैं और सभी टीम इंडिया की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी क्रम में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री श्रीलंका के खिलाफ मिले हार के बाद भारतीय टीम की रणनीति और मैनेजमेंट द्वारा चुने गए टीम पर भड़क गए हैं और चयकर्ताओं पर अपना निशाना साधा है।

शमी घर पर बैठे हुए हैं, इस सोच से मेरा सिर चकरा रहा है- रवि शास्त्री

शास्त्री ने मोहम्मद शमी को टीम में न चुने को लेकर अपनी राय दी और कहा है कि जब जसप्रीत बुमराह एशिया कप नहीं खेल रहे हैं इसके बाद भी टीम मैनेजमेंट ने दूसरे अच्छे गेंदबाज को टीम में शामिल करने की कोई योजना नहीं बनाई। शास्त्री ने आगे कहा कि, शमी घर में बैठे हैं, इस सोच से मेरा सिर चकरा रहा है।

मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो में रवि शास्त्री ने कहा कि, “जब आपको जीत की जरूरत होती है, तो आपको बेहतर तैयारी करनी होती है। मुझे लगता है कि चयन बेहतर हो सकता था, खासकर तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में। आप यहां की परिस्थितियों को जानते हैं। यहां स्पिनर के लिए बहुत कुछ नहीं है। मुझे काफी आश्चर्य हुआ कि आपने इस टूर्नामेंट के लिए सिर्फ चार तेज गेंदबाजों का चयन किया।

आपको उससे अधिक की जरूरत थी। मोहम्मद शमी जैसा गेंदबाज अपने घर पर बैठे हुए हैं, यह देखकर मेरा सिर चकरा गया है। आईपीएल के बाद उन्हें अधिक क्रिकेट मैच खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। जाहिर है, मैं कुछ अलग देख रहा हूं।”

close whatsapp