IND vs ENG 2024: मोंटी पनेसर ने ‘टर्निंग पिचों के डॉन ब्रैडमैन’ के खिलाफ इंग्लैंड को दी चेतावनी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर बेहद जबरदस्त रिकॉर्ड है।

Advertisement

Monty Panesar and Rohit Sharma. (Image Source: X)

England’s tour of India 2024, IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने भारत में 25 जनवरी से खेली जाने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की।

Advertisement
Advertisement

मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे, जो ‘टर्निंग पिचों के ‘डॉन ब्रैडमैन’ हैं। आपको बता दें, पनेसर ने साल 2012 में भारत में इंग्लैंड को आखिरी बार टेस्ट सीरीज जीतने में मदद की थी।

Rohit Sharma टर्निंग पिचों के डॉन ब्रैडमैन हैं: मोंटी पनेसर

मोंटी पनेसर ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा, “भारतीय बल्लेबाज टर्निंग गेंद के खिलाफ बेहद खतरनाक होते हैं। वे कुछ ज्यादा ही निडर हैं। भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी रोहित शर्मा होंगे। वह टर्निंग पिचों के डॉन ब्रैडमैन हैं। उनका रिकॉर्ड अद्भुत है।

यहां पढ़िए: IND v AFG: Team India की बेस्ट Playing XI, अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए

अगर इंग्लैंड को भारत में टेस्ट सीरीज जीतना है, तो फिर उन्हें रोहित को जल्दी आउट करना होगा। अगर इंग्लैंड रोहित को शांत रख पाने में कामयाब हो जाता है, तो फिर भारत प्लान बी पर जाएगा। फिर आप युवा बल्लेबाजों को दबाव में डाल देंगे। यह बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।”

भारत में Rohit Sharma का शानदार टेस्ट रिकॉर्ड है

आपको बता दें, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर बेहद जबरदस्त रिकॉर्ड है, उन्होंने 26 पारियों में 66.73 की औसत से 2002 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं। 36-वर्षीय सलामी बल्लेबाज पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और फिर भारत के पास जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी है, जिनके ऊपर टीम इंडिया की बल्लेबाजी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी।

आगामी टेस्ट सीरीज WTC स्टैंडिंग को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी, जहां भारत वर्तमान में 54.16 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड 15% अंक प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर है।

Advertisement