श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए कीवी टीम की प्लेइंग XI में इस विस्फोटक बल्लेबाज की होगी वापसी

डेरिल मिचेल ने पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 72 रन बनाए थे।

Advertisement

Daryl Mitchell and James Neesham. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ी और खुशी की खबर सामने आई है। टी-20 विश्व कप के शुरू होने से पहले चोटिल हुए, डेरिल मिचेल वापसी करने के लिए एक दम तैयार हैं। डेरिल मिचेल की फिटनेस पर कीवी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने बड़ा अपडेट देते हुए कहा है कि वह फिट और तैयार है। साथ ही साउदी ने कहा कि वह श्रीलंका के खिलाफ अच्छी वापसी करेंगे।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि डेरिल मिचेल टी-20 विश्व कप की शुरुआत से पहले ही हाथ की चोट का सामना कर रहे थे, जो उन्हें एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी थी। बता दें कि इस वजह से वह हाल में ही हुई पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ हुई ट्राई सीरीज से भी बाहर हो गए थे। लेकिन अब वह इस चोट से उबर चुके हैं और टीम में उनकी जगह शामिल किए गए मार्क चैपमैन को रिप्लेस करने को तैयार हैं।

टिम साउदी ने दिया बड़ा बयान

श्रीलंका के खिलाफ 29 अक्तूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले मुकाबले से पहले प्री मैच काॅन्फ्रेंस में टिम साउदी ने कहा कि, डेरिल मिचेल टीम के साथ जुड़ा गए हैं। पिछले हफ्तों लगी हाथ में चोट के बाद उनके सभी आवश्यक टेस्ट हो गए हैं।

यह मार्क चैपमैन के लिए दुर्भाग्य वाली बात है कि अब उनकी जगह श्रीलंका के खिलाफ मिचेल को मौका मिलेगा। वह हमारी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। वह फिट है और तैयार है। उसकी टीम में वापसी हुई है।

वहीं अब तक टी-20 विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 12 के पहले मुकाबले में कीवी टीम ने 89 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 26 अक्तूबर को होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। और अब न्यूजीलैंड का सामना कल 29 अक्टूबर को श्रीलंका से सिडनी में होगा।

Advertisement