‘उनकी तो आलोचना होनी ही चाहिए….’- जॉनी बेयरस्टो के विकेटकीपिंग को लेकर कुमार संगकारा ने दिया बड़ा बयान

जॉनी बेयरस्टो ने हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन स्टीव स्मिथ का कैच ड्रॉप कर दिया था।

Advertisement

Kumar Sangakkara Jonny Bairstow (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज (Ashes Series) का तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट का पहला दिन काफी ज्यादा रोमांच से भरा रहा। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 263 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहले दिन के अंत तक 68 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन काफी ज्यादा कैच छोड़ते हुए नजर आए। जिसके बाद बेयरस्टो की जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा ने जॉनी बेयरस्टो के विकेटकीपिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्हें मेहनत करने की जरूरत है- कुमार संगकारा

एशेज सीरीज में अब तक जॉनी बेयरस्टो बल्ले और विकेट के पीछे से कमाल दिखा पाने में असमर्थ रहे हैं। हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन जॉनी बेयरस्टो ने 100वां टेस्ट खेल रहे स्टीव स्मिथ का कैच ड्रॉप कर दिया। जॉनी बेयरस्टो इससे पहले ट्रैविस हेड को आउट करने में भी विफल हुए थे। श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा का कहना है कि इंग्लैंड में विकेटकीपिंग करना चुनौतीपूर्ण रहता है।

कुमार संगकारा ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘मैं समझता हूं कि इंग्लैंड में तेज गेंदबाजी के सामने कीपिंग के लिए परिस्थितियां आसान नहीं है। ऐसा कहने के बाद जॉनी बेयरस्टो एक अच्छे कीपर है और हम रविवार से ही उनकी तकनीक को सात तरीकों से जज कर रहे हैं।’

‘हालांकि उन्होंने जैसी कीपिंग की है उसके लिए उनकी आलोचना की जानी चाहिए। आत्मविश्वास हासिल करने के लिए उन्हें और भी कड़ी मेहनत करनी होगी। उनका काम बहुत ही अहम है और इसी वजह से उन्हें और ज्यादा ट्रैनिंग करनी होगी।’

यह भी पढ़े- Ashes 2023: पीठ में ऐंठन के कारण बीच एशेज सीरीज में इंग्लैंड को धोखा दे सकते हैं Ollie Robinson; पढ़िए पूरी खबर

जॉनी बेयरस्टो और जो रूट नाबाद क्रीज पर है मौजूद

पहले दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम ने शुरूआती तीन विकेट बहुत जल्दी गंवा दिए। ओपनर बेन डकेट (2 रन) और हैरी ब्रूक मात्र (3 रन) पर पैट कमिंस के शिकार बन गए। जैक क्रॉली एक अच्छी पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन वो भी 33 रन पर मिचेल मार्श के हाथों विकेट गंवा बैठे। जो रूट इस वक्त (19 रन) और जॉनी बेयरस्टो (1 रन) पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है। दोनों ही बल्लेबाज दूसरे दिन विकेट बचाकर खेलते हुए टीम को मजबूती देना चाहेंगे।

 

Advertisement