केविन पीटरसन गौतम गंभीर

“सही कहा…मैं बहुत ही घटिया कप्तान था….”- गौतम गंभीर के विवादित बयान पर केविन पीटरसन का जवाब

IPL 2024 में KKR के मेंटोर हैं गौतम गंभीर।

Gautam Gambhir & Kevin Pietersen (Photo Source: X/Twitter)
Gautam Gambhir & Kevin Pietersen (Photo Source: X/Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वर्तमान मेंटोर गौतम गंभीर ने हाल ही में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में सामने आए हैं। हार्दिक को केविन पीटरसन और एबी डिविलियर्स से उनकी कप्तानी शैली और कैप्टन्सी करने के तरीके को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी का जिम्मा मिला और उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 13 मैचों में महज चार मैच ही जीत पाई और आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है और अब उसके पास महज एक ही मैच बचा है।

टीम के खराब प्रदर्शन को देखने के बाद यह लगभग तय माना जा रहा था कि, हार्दिक की आलोचना होगी और वैसा ही हुआ भी। दिग्गज क्रिकेटर्स रहे एबी डिविलियर्स और केविन पीटरसन ने भी पांड्या की कप्तानी की जमकर आलोचना की थी, लेकिन इन सबके बीच गौतम गंभीर ने हार्दिक को बैक किया था और एबीडी के साथ-साथ केविन पीटरसन से भी तीखे सवाल किए थे।

गौतम गंभीर के बयान पर अब केविन पीटरसन का दिल जीत लेने वाला जवाब

अब केविन पीटरसन ने गंभीर को जवाब दिया है और उनका जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीटरसन ने गंभीर के बयान पर जवाब में लिखा, ‘वो बिल्कुल भी गलत नहीं हैं। मैं बहुत ही घटिया कप्तान था।’ इस पोस्ट में पीटरसन ने गौतम गंभीर को टैग किया है। पीटरसन ने जिस अंदाज में गंभीर के तीखे सवालों का जवाब दिया है, वो फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

बता दें कि, गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा के एक शो के दौरान कहा था कि चाहे एबी डिविलियर्स हों या फिर केविन पीटरसन इन्होंने अपनी कप्तानी में क्या किया है, जो ये हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर अंगुली उठा रहे हैं। यही क्रिकेट एक्सपर्ट्स का काम यही है और अगर इसी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अगले साल मुंबई इंडियंस अच्छा खेलेगी, तो यही लोग उसकी तारीफ भी करेंगे।

close whatsapp