मैथ्यू हेडन का दावा, शुभमन गिल अगले एक दशक में विश्व क्रिकेट पर करेंगे राज - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैथ्यू हेडन का दावा, शुभमन गिल अगले एक दशक में विश्व क्रिकेट पर करेंगे राज

शुभमन गिल ऑरेंज कप की रेस में 5वें नंबर पर हैं, उन्होंने इस सीजन में अब तक 183 रन बनाए हैं।

Matthew Hayden And Shubman Gill (Photo Source: Twitter)
Matthew Hayden And Shubman Gill (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया और गुजरात टाइटंस के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल पिछले कुछ महीने से काफी अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अच्छी पारी खेलते हुए 49 गेंद पर 67 रन बनाए। उनके इस पारी की बदौलत गुजरात ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, गुजरात को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो जिम्मेदारी ले सके और पंजाब के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ आखिर तक बल्लेबाजी करे, शुभमन गिल ने ठीक ऐसा ही किया।

वह अगले एक दशक में विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाएगा- मैथ्यू हेडन 

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए मैथ्यू हेडन ने कहा कि, उनके (शुभमन गिल) कुछ शॉट्स काफी अच्छे थे। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है और वह अगले एक दशक में विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाएगा। वहीं पंजाब के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद शुभमन गिल ने कहा कि, विकेट अंत में थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो गया। यह एक बड़ा मैदान है। पुरानी गेंद से छक्का मारना आसान नहीं था। इस प्रकार के मैचों में दोनों टीमों पर दवाब होता ही है।

शुभमन गिल ऑरेंज कप की रेस में 5वें नंबर पर हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक 183 रन बनाए हैं। वह इस सीजन में गुजरात टाइटंस के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह पिछले सीजन में भी ऑरेंज कप की रेस में शामिल थे। उनके साथ गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का भी नाम शामिल था।

बता दें कि आईपीएल 2023 में भी शुभमन गिल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके बेहतरीन पारी से गुजरात की टीम को अच्छी शुरुआत करने में काफी मदद मिल रही है। गुजरात टाइटंस का अब अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है, जहां एक बार फिर सभी की नजर शुभमन गिल पर रहने वाली है।

close whatsapp