अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में श्रीलंका टीम की कप्तानी Wanindu Hasaranga करते हुए नजर आएंगे।

Advertisement

Srilanka Team (Pic Source-Twitter)

17 फरवरी से श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इसी टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें, इस समय दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें श्रीलंका 2-0 से आगे है।

Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के खिलाड़ियों ने वनडे सीरीज में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबले 14 फरवरी को खेला जाएगा। एकमात्र टेस्ट सीरीज में भी मेजबान श्रीलंका ने जीत हासिल की थी।

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में श्रीलंका टीम की कप्तानी Wanindu Hasaranga करते हुए नजर आएंगे जबकि उपकप्तान के रूप में चरिथ असलंका को श्रीलंका टीम में शामिल किया गया है। इस टी20 सीरीज मे भी मेजबान अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगा।

बता दें, इस टी20 सीरीज के तीनों ही मुकाबले दांबुला में खेले जाएंगे। अफगानिस्तान टीम की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन वनडे सीरीज में भी काफी निराशाजनक रहा है। अफगानिस्तान के गेंदबाज अभी तक वनडे सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। हालांकि टी20 सीरीज में अफगानिस्तान टीम जीत दर्ज जरूर करना चाहेगी। टेस्ट और वनडे में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टी20 सीरीज में टीम अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी। अब देखना यह है कि इस टी20 सीरीज में अफगानिस्तान टीम वापसी कर पाती है या नहीं या श्रीलंका इस सीरीज को भी जीत जाती है?

यह रही श्रीलंका की 16 सदस्यीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए:

वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असालंका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, महीश तीक्षणा, अकिला धनंजय, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, दुष्मंता चमीरा*, बिनुरा फर्नांडो*

Advertisement