‘उनका गुस्सा ही उनका सबसे अच्छा दोस्त है’- विराट की आक्रमकता पर केएल राहुल

मुझे लगता है कि अगर आपके अंदर आग नहीं है तो आप क्रिकेट या जीवन में कुछ भी नहीं खेल सकते- केएल राहुल

Advertisement

Virat Kohli and KL Rahul. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई महत्वपूर्ण पारिया खेली हैं। इसके अलावा विराट की आक्रामकता उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है, फिर चाहे वह बल्लेबाजी करते हुए हो या कप्तानी करते हुए।

Advertisement
Advertisement

वर्ष 2014-15 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी उस दौरान विराट कोहली का आक्रामक रूप पूरी दुनिया ने देखा था। उस दौरे पर विराट और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के बीच कई बार नोंक-झोंक देखने को मिली थी। इसके अलावा कई बार मैदान पर विराट कोहली को आक्रामक रूख अपनाते हुए देखा गया।

इस बीच भारतीय टीम के दांए हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल ने मैदान में विराट कोहली की आक्रामकता को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि क्रिकेट जैसा खेल तब तक कोई नहीं खेल सकता जब तक उसके अन्दर उस खेल के प्रति वो जूनून और जज्बा न हो। इसके अलावा राहुल ने कहा कि वह बड़े होकर कभी शांत नहीं रहना चाहते थे।

“विराट का सबसे अच्छा दोस्त उनका गुस्सा है”- केएल राहुल

राहुल ने ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ शो पर बात करते हुए कहा कि, “जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ, मैं कभी भी बहुत शांत नहीं होना चाहता था। मुझे लगता है कि विराट ने भी यह कहा है। उसका सबसे अच्छा दोस्त उसका गुस्सा है। आप सीखते हैं कि उस क्रोध का उपयोग कैसे करें और इसे उचित चीजों में कैसे करें। हर किसी में एक आग है। मुझे लगता है कि अगर आपके अंदर आग नहीं है तो आप क्रिकेट या जीवन में कुछ भी नहीं खेल सकते हैं।”

विराट कोहली ने 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ दी थी और अब वो बतौर बल्लेबाज इस लीग में खेल रहे हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहले मैच में 29 गेंदों में 41 रनों की तेज पारी खेली और टीम के स्कोर को 205 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि RCB के गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके और PBKS ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया।

Advertisement