‘वह सिर्फ ओपन कर सकता है’ टी20 क्रिकेट में स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी को लेकर Michael Vaughan ने दिया चौंकाने वाला बयान

टी20 फाॅर्मेट में अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पहली पसंद नहीं हैं स्मिथ

Advertisement

Steve Smith (Photo Source: X/Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) माॅडर्न डे क्रिकेट के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। हालांकि, टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपना प्रभाव छोड़ने के बाद वह खुद को खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट यानि की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साबित नहीं कर पाए हैं।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, बिग बैश लीग 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में दोबारा शामिल किया गया, और उन्होंने भारत के खिलाफ नवंबर 2023 में हुई टी20 सीरीज के दौरान दो मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी भी की।

दूसरी ओर, ओपनिंग करते हुए उनकी बल्लेबाजी पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन (Michael Vaughan) का एक बड़ा बयान सामने आया है। वाॅन का कहना है कि वह टी20 क्रिकेट में उनकी जगह सिर्फ ओपनिंग है।

माइकल वाॅन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि स्टीव स्मिथ की टी20 फाॅर्मेट में बल्लेबाजी को लेकर माइकल वाॅन ने फाॅक्स क्रिकेट (Fox Sports) के हवाले से कहा- मुझे लगता है कि इस फाॅर्मेट में उसकी जगह सिर्फ ओपनिंग में बनती है। क्योंकि वह अपने खेल के स्किल का पहले 6 ओवर में अच्छे से इस्तेमाल कर सकता है।

वह एक शानदार खिलाड़ी है, लेकिन अगर वह ओपनिंग नहीं करता है तो मुझे नहीं लगता है कि उसे यह फाॅर्मेट खेलना चाहिए। अगर आपको उसे खिलाना ही है, तो आप उससे टाॅप 2 में बल्लेबाजी करवाओ, यह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। वह 50 गेंदों में आपके लिए 80 या 90 रन बना सकता है।

वाॅन ने आगे कहा- इसका फायदा होगा कि अगर वह (स्मिथ) पावरप्ले में बल्लेबाजी करता है तो मिडिल ऑर्डर पर दबाव नहीं पड़ेगा। आपको इस फाॅर्मेट में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो 6 ओवर से लेकर 20 ओवर हिट लगाते रहें। लेकिन मुझे लगता है कि वह पहले छह ओवर का शानदार खिलाड़ी है, क्योंकि उस समय 30 गज से बाहर सिर्फ दो खिलाड़ी ही होते हैं।

Advertisement