जानें मयंक डागर के बारे में सब कुछ जिनको अपने दल में शामिल करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को करनी पड़ी कड़ी मेहनत

अनकैप्ड भारतीय घरेलू खिलाड़ी मयंक डागर को IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.8 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया।

Advertisement

Mayank Dagar (Pic Source-Twitter)

अनकैप्ड भारतीय घरेलू खिलाड़ी मयंक डागर को IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.8 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया। हैदराबाद ने इस बेहतरीन खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरी जान लगा दी। हिमाचल प्रदेश का यह खिलाड़ी टीम को बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी मजबूती देगा।

Advertisement
Advertisement

बता दें, मयंक डागर ने इस ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा था। जैसे ही उनका नाम बोली के लिए सामने आया सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स में इस शानदार खिलाड़ी को अपने दल में शामिल करने के लिए पूरी जी और जान लगा दी। जैसे ही बोली एक करोड़ के ऊपर हुई तमाम लोगों को इस शानदार खिलाड़ी को जानने के लिए काफी उत्सुकता जगाई। हालांकि अंत में 2016 की IPL विजेता ने इस डील को सफलतापूर्वक अपने नाम किया।

जाने मयंक डागर के बारे में जिसको सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए कड़ी मेहनत की:

बता दें, मयंक डागर का यो-यो स्कोर विराट कोहली के प्राइम समय में उनसे काफी बेहतर था। आपको जानकर हैरानी होगी कि मयंक डागर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के दूर के रिश्तेदार है। इस शानदार खिलाड़ी का नाम ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 में काफी सामने आया था। बांग्लादेश में खेले गए इस शानदार टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी हालांकि उन्हें वेस्टइंडीज के हाथों मात खानी पड़ी थी।

उसी साल मयंक डागर ने हिमाचल प्रदेश के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू रणजी ट्रॉफी में किया था। भले ही इस गेंदबाज ऑलराउंडर के पास IPL का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन 2018 के मेगा ऑक्शन में उन्हें पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में उन्हें उस सत्र में एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला।

2018 में मयंक डागर ने भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को यो-यो टेस्ट में पीछे छोड़ दिया था। बता दें, डागर ने अभी तक भारतीय टीम के लिए एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है लेकिन वो काफी फिट खिलाड़ी है। मयंक का यो-यो टेस्ट स्कोर 19.3 था जबकि विराट कोहली का 19 था।

सिर्फ विराट कोहली ही नहीं मयंक डागर ने भारतीय टीम के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे को भी पीछे छोड़ दिया था। पांडे का यो-यो स्कोर 19.2 था। अब आगामी सत्र में वो बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगे और अपनी टीम को जीत भी दिलाएंगे।

Advertisement