होबार्ट में अब खेले जाएंगे इंडोर टेस्ट मुकाबले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पूरे स्टेडियम में करना चाहते हैं बड़े बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

होबार्ट में अब खेले जाएंगे इंडोर टेस्ट मुकाबले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पूरे स्टेडियम में करना चाहते हैं बड़े बदलाव

ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया में इनडोर टेस्ट आयोजित करना चाहता है, इसलिए उन्होंने होबार्ट में एक इनडोर क्रिकेट स्टेडियम प्रस्तावित किया है।

Hobart Stadium (Pic Source-X)
Hobart Stadium (Pic Source-X)

ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया में इनडोर टेस्ट आयोजित करना चाहता है, इसलिए उन्होंने होबार्ट में एक इनडोर क्रिकेट स्टेडियम प्रस्तावित किया है। दरअसल तस्मानिया की फ़ुटबॉल टीम ‘तस्मानिया डेविल्स’ 2028 से ऑस्ट्रेलियाई फ़ुटबॉल लीग (AFL) में प्रवेश कर रही है और इसके लिए तस्मानिया की सरकार 23000 सीटों वाला एक मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाना चाहती है, जहां फ़ुटबॉल के साथ-साथ क्रिकेट भी खेला जा सके।

यहां ट्रांसपेरेंट छत भी लगाई जाएगी ताकि दिन के समय और रात के समय भी टी20 मुकाबले खेले जा सके और किसी भी खिलाड़ी को कोई भी तरीके की परेशानी ना हो। अगर ऐसा होता है तो होबार्ट दुनिया का पहला स्टेडियम होगा जहां इनडोर टेस्ट क्रिकेट भी खेला जा सकेगा। मैकरी प्वाइंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के CEO ऐनी बीच ने भी यह कहा कि उनका पूरा फोकस लाल गेंद क्रिकेट पर है।

मैकरी प्वाइंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के CEO ऐनी बीच ने SEN Tassie को बताया कि, ‘हम यहां टेस्ट क्रिकेट चाहते हैं और हमारा पूरा फोकस इसी पर है। चुनौती यह है कि हमें ICC द्वारा दिए गए डिटेल और डिज़ाइन के आधार पर लगातार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट तस्मानिया के साथ काम करना है। जब तक यह स्टेडियम बन नहीं जाता, तब तक हमें मान्यता नहीं मिलेगी। हम लगातार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्कशॉप कर रहे हैं ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि स्टेडियम डिज़ाइन के आधार पर ही बन रहा है। हमें यहां पर लाल गेंद की क्रिकेट ही करानी है।’

इस स्टेडियम की ऊंचाई चिंता का विषय है: ऐलिएस्टर रिचर्ड्सन

कॉक्स आर्किटेक्चर के सीईओ ऐलिएस्टर रिचर्ड्सन ने कहा कि, ‘क्रिकेट स्टेडियम निर्माण में सबसे बड़ी चिंता स्टेडियम की ऊंचाई होती है। मेलबर्न के इनडोर मार्वल स्टेडियम के निर्माण में भी यही चिंता थी और वहां गेंद छत को छू सकती है। इसलिए हमने हॉक-आई और बॉल-ट्रैकिंग तकनीक का सहारा लिया है, ताकि गेंद के अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा सके। यह चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ मज़ेदार भी है। हम छत की ऊंचाई 50 मीटर करने पर ख़ुश हैं क्योंकि अभी तक 50 मीटर से अधिक ऊंचाई पर गेंद मारने के उदाहरण नहीं मिले हैं।’

पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी और क्रिकेट तस्मानिया के अध्यक्ष डेविड बून ने कहा कि, ‘यह तस्मानिया के लिए बहुत ही अच्छा मौका है। हम इस स्टेडियम में क्रिकेट खेलना चाहते हैं। आने वाले कुछ महीनो में डिजाइन भी पूरी तरह से फाइनल हो जाएगा।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?