सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को देख थर-थर कांप रहे हैं इंग्लैंड के कोच!

मैं बस यही दुआ कर रहा हूं कि सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर ना बनाए: माइकल हसी

Advertisement

suryakumar yadav and michael hussey (pic source-twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड आपस में भिड़ेंगी। ये मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। तमाम क्रिकेट प्रशंसक इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, दोनों ही टीमों ने अभी तक इस मुख्य टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिखे हैं। उन्होंने अभी तक 5 पारियों में 75 के औसत से 225 रन बनाए हैं।

भारतीय टीम की जीत में यादव का सबसे बड़ा हाथ रहा है। तमाम भारतीय प्रशंसक यही दुआ कर रहे होंगे कि यादव का बल्ला सेमीफाइनल और फाइनल में भी चले। इस सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के सहायक कोच माइकल हसी ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। हसी चाहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज का बल्ला शांत रहे।

मैं बस यही दुआ करता हूं कि सूर्यकुमार यादव का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ खामोश रहे: माइकल हसी

माइकल हसी ने स्पोर्ट्सस्टार से कहा कि, ‘सूर्यकुमार यादव ने IPL के पिछले कई सत्रों में कमाल की बल्लेबाजी की है और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी वो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखना सच में कमाल की बात है। मैं खुद उनकी बल्लेबाजी का प्रशंसक हूं।’

माइकल हसी ने इसके बाद हंसते हुए कहा कि, ‘मैं बस यही दुआ कर रहा हूं कि यादव इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर ना बनाए।’

भारतीय टीम को लेकर माइकल हसी ने आगे कहा कि, ‘इंडिया बहुत ही शानदार टीम है और हमें पता था कि वो टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। अगर हमें उन्हें मात देनी है तो हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाना होगा। देखिए हार और जीत के बीच में बस यही अंतर होता है कि जो टीम ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती है वो मुकाबलों को जीतती है और हम उन्हें मात देने के लिए ही मैदान पर उतरेंगे।’

बता दें, पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा।

Advertisement