‘अब भारत की वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद 100 से 110% हो गई है’- बुमराह की वापसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बयान

दूसरे T20I में बुमराह ने 15 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

Advertisement

Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर ने डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20I में शानदार गेंदबाजी करने के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। चोट के कारण 11 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी की। सीरीज के दूसरे मैच में बुमराह ने अपने चार ओवर के कोटे में 15 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

Advertisement
Advertisement

बुमराह ने इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ बेहतरीन कप्तानी भी की है। 29 वर्षीय बुमराह ने सीरीज के पहले मैच के दौरान गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था और अपने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। मैच के बाद जियो सिनेमा के शो में, नायर ने कहा कि बुमराह की वापसी से भारत की वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद काफी बढ़ गई है। 

जसप्रीत बुमराह की शानदार वापसी को लेकर अभिषेक नायर ने दिया बड़ा बयान

नायर ने कहा, “मुझे लगता है कि भारतीय प्रबंधन और भारत में हर कोई बुमराह को गेंदबाजी करते हुए देखकर बेहद खुश होगा। मुझे लगता है कि वनडे वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद कहीं न कहीं 100 फीसदी से 110 फीसदी हो गई है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी की शुरुआत 140 (किमी प्रति घंटे) से की, जो बताता है कि वह कितने उत्सुक हैं।

बुमराह ने 62 मैचों में 74 विकेट लेकर T20I प्रारूप में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी पीछे छोड़ दिया। इसी के साथ उन्होंने दूसरे मैच में पारी का 20वां ओवर मेडन डाला था। इसी के साथ सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने के मामले में वो भुवनेश्वर कुमार के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

वहीं मैच के बाद बुमराह ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा कि, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। प्लेइंग XI चुनना कठिन है। यह बहुत बड़ा सिरदर्द है। हर कोई उत्सुक है। हर कोई आश्वस्त है। हम सभी भारत के लिए खेलना चाहते थे। आखिरकार, हर किसी को अपने तरीके से काम करना होगा। अगर आप साथ खेलते हैं तो आपको उन उम्मीदों को एक तरफ रखना होगा। अगर आप इतनी सारी उम्मीदों के साथ खेल रहे हैं तो आप अपने आप को 100 प्रतिशत न्याय नहीं दे रहे हैं।

Advertisement