अभी कुछ और साल खेलने की उम्मीद है’, रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास पर खुलकर की बात
एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में खुलकर बात की है
अद्यतन - मई 15, 2024 3:57 अपराह्न

IPL 2024 में रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजी से निराश किया है, कुछ मुकाबले छोड़ दिए जाये तो वह प्रभाव डालने में नाकाम रहे हैं। वहीं आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए उनके फॉर्म ने बीसीसीआई की चिंता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस मेगा टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा संन्यास ले सकते हैं।
इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने संन्यास की रिपोर्ट्स के इतर कुछ और सालों तक सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।
बता दें कि 2007 के बाद भारतीय टीम ने अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मेन इन ब्लू 2023 वनडे वर्ल्ड कप और WTC खिताब जीतने के करीब पहुंच गई थी, लेकिन चूक गई थी और उपविजेता रही। लेकिन रोहित शर्मा को उम्मीद है कि वह इस बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतेंगे। इसके अलावा रोहित ने अपने क्रिकेटिंग सफर के बारे में भी बताया।
कुछ और साल खेलने की उम्मीद है- रोहित शर्मा
रोहित ने हाल ही में Dubai Eye103.8 के साथ इंटरव्यू में कहा, सफर अद्भुत रहा है। 17 साल हो गए हैं, मुझे अभी कुछ और साल खेलने और वर्ल्ड कप में प्रभाव छोड़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, अपने देश की कप्तानी करना आपके लिए सबसे बड़ा सम्मान है, और मेरे लिए मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस मुकाम तक पहुंचूंगा कि मैं एक दिन कप्तानी करूंगा। लेकिन हां, लोग कहते हैं कि अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं।
रोहित ने आगे कहा, जब मैंने भारत के कप्तान के रूप में पदभार संभाला, तो मैं बस यही चाहता था कि हर कोई एक दिशा में चले, इस तरह से टीम का खेल खेला जाना चाहिए, यह व्यक्तिगत मील के पत्थर और व्यक्तिगत आंकड़ों और लक्ष्यों के बारे में नहीं है, यह इस बारे में है कि हम सभी 11 लोग ट्रॉफी जीत सकते हैं।
उन्होंने अंत में मैदान और जीवन दोनों में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए कहा, मैंने अपने जीवन में उतार से अधिक चढ़ाव देखे है और आज मैं जो भी इंसान हूं, अतीत में उसी उतार-चढ़ाव के कारण हूं।