पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर इस बड़ी वजह के चलते लिया पत्रकार को आड़े हाथों - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर इस बड़ी वजह के चलते लिया पत्रकार को आड़े हाथों

हरभजन सिंह पत्रकार के इस लम्बे से ट्वीट का कोई जवाबी हमला नहीं दें पाए।

Harbhajan Singh. (Photo Source: Instagram)
Harbhajan Singh. (Photo Source: Instagram)

पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को सोशल मीडिया पर अक्सर काफी एक्टिव देखा जाता है। उन्हें सोशल मीडिया पर कई बार आलोचकों का मुंह अपने स्टाइल में बंद करते देखा गया है और अब एक बार फिर उन्होंने एक पत्रकार के बेतुके सवाल पर उसकी खिंचाई कर दी है।

दरअसल, एक पत्रकार ने अपने ट्विटर पर दावा किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का एक अधिकारी चयन समिति की बैठकों का हिस्सा बन रहा है। जबकि वो जानता था कि उसे दूर रहना चाहिए था। इस पत्रकार की टिप्पणी BCCI के वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम चयन के बाद आई।

इस ट्वीट ने हरभजन सिंह का ध्यान खींचा और वह पत्रकार की इस हरकत से खुश नहीं लगे। उन्होंने ट्विटर पर उस पत्रकार से पूछ ही लिया कि तुम्हें कैसे पता और कौन है वो BCCI अधिकारी।

हरभजन सिंह ने किया पत्रकार पर वार

पत्रकार ने अपने ट्वीट में लिखा, “काफी समय तक, बीसीसीआई का एक अधिकारी खुद को चयन समिति की बैठकों में आमंत्रित करता रहा है, जबकि वो जानता था कि उसे दूर रहना चाहिए था। कप्तान और कोच असहाय थे, वो कुछ नहीं कर सके। उनका वहां रहने का कोई मतलब नहीं था। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह के उदाहरण दोहराए नहीं जाएंगे।”

जिस पर हरभजन सिंह ने पूछा, “यह आप कैसे जानते हैं? और वह बीसीसीआई अधिकारी कौन है?”

 

खैर, हरभजन सिंह के तीक्ष्ण ट्वीट के बाद भी उस पत्रकार का मुंह बंद नहीं हुआ और उसने उनके ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए कहा, “अच्छा सवाल। आपको इसे विराट कोहली, रवि शास्त्री, बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के सामने भी रखना होगा। मुझे यकीन है कि उनमें से कुछ लोगों को इस पर प्रतिक्रिया देने में कोई दिक्कत नहीं होगी। और जब वो जवाब देते हैं, तो कृपया उसे सबके सामने रखें। यदि ये प्रश्न अधिक नियमित रूप से पूछे जाते तो भारतीय क्रिकेट कहीं बेहतर स्थिति में होता। आप विराट कोहली और रवि शास्त्री से शुरुआत कर सकते हैं।”

हालांकि, हरभजन सिंह ने पत्रकार के इस लम्बे से ट्वीट का कोई जवाबी हमला नहीं किया है। हो सकता हैं हाल ही में कोहली के कप्तानी के मुद्दे को देखते हुए उन्होंने शांत रहने का फैसला किया हो।

close whatsapp