सेमीफाइनल में भारत की करारी हार के बाद अजय जडेजा ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

सेमीफाइनल में भारत की करारी हार के बाद अजय जडेजा ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल

अगर आप एक कप्तान के रूप में टीम बनाते हैं तो आपको उनके साथ पूरे साल रहना चाहिए: अजय जडेजा

Ajay Jadeja and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Ajay Jadeja and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 12 स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। सभी को उम्मीद थी कि भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात देकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई।

बता दें, इंग्लैंड को 20 ओवर में 169 रन का लक्ष्य मिला था जिनको उन्होंने 16 ओवर में ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। कप्तान जोस बटलर और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 170* रन की शानदार शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। अब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

वहीं भारतीय टीम अब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुकी हैं और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में तीन मुकाबलों की टी-20 और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। बता दें, इस दौरे के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, वहीं हार्दिक पांड्या को टी-20 टीम और शिखर धवन को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। हालांकि पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है।

रोहित शर्मा ने इस साल कितनी सीरीज खेली है?: अजय जडेजा

क्रिकबज में बात करते हुए अजय जडेजा ने कहा कि, ‘मैं एक बात कहना चाहूंगा जो रोहित शर्मा को भी बुरी लगेगी। अगर आप एक कप्तान के रूप में टीम बनाते हैं तो आपको उनके साथ पूरे साल रहना चाहिए। रोहित शर्मा ने इस साल कितनी सीरीज खेली है? मैं यह बात हवा में नहीं पूछ रहा। मैंने यह बात पहले भी कही है। यहां तक कि न्यूजीलैंड के लिए कोच भी नहीं जा रहे हैं।’

अजय जडेजा ने आगे कहा कि, ‘टीम का एक ही लीडर होना चाहिए। अगर आप 6-7 लोगों को अलग-अलग सीरीज में कप्तानी करवाएंगे तो यह बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।’

बता दें, भारतीय टीम ने 2022 में कई कप्तान बदले हैं और इसकी आलोचना कई लोगों ने की है। तमाम पूर्व खिलाड़ी मैनेजमेंट से यही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों इतने कप्तानों को बदला जा रहा है।

close whatsapp