चतुर रोहित शर्मा को मिली भारत के तीनो प्रारूपों की कप्तानी तो दिनेश कार्तिक ने उठाया सवाल- वह कितना क्रिकेट खेलने जा रहे है?

रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के पूर्णकालिक कप्तान के रूप शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी भी सौंप दी गई हैं।

Advertisement

Rohit Sharma and Dinesh Karthik. (Photo Source: Getty Images)

रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में धमाकेदार शुरुआत की हैं। कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय दोनों ही सीरीज में एक भी मुकाबला जीतने नहीं दिया।

Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम ने वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय दोनों ही सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली हैं। हाल ही में तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में क्लीनस्वीप के बाद, रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में 6 सालो में पहली बार शीर्ष पर पहुंची हैं।

रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के पूर्णकालिक कप्तान के रूप शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी भी सौंप दी गई हैं। रोहित शर्मा को खेल के तीनो प्रारूपों की कप्तानी सौंपे जाने के बाद, भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कप्तान की खूब तारीफ की और कहा वह खेल से भी आगे सोचते हैं, और चतुर से भी चतुर कप्तान हैं।

रोहित शर्मा हैं चतुर से भी चतुर कप्तान: दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने Cricbuzz के हवाले से कहा: “मुझे लगता है कि रोहित चतुर से बहुत चतुर है। और वह कितना क्रिकेट खेलेंगे यह परिभाषित करेगा कि वह तीनों प्रारूपों में कितनी निरंतरता से खेल सकते है। वह ऐसी जगह पर है जहां पूरे साल काफी क्रिकेट खेला जाना है। रोहित जैसे खिलाड़ी के लिए यह बड़ी चुनौती होगी। वह एक बेहतरीन कप्तान हैं…इसमें कोई शक नहीं है। जब रणनीति की बात आती है, तो सभी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में देखा कि वह खेल से काफी आगे हैं।”

अनुभवी खिलाड़ी ने आगे कहा रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजों को रोटेट किया और सही समय पर अवेश खान को गेंदबाजी आक्रमण में ले आए। साथ ही, शार्दुल ठाकुर ने भी अपने पहले ओवर में 18 रन दिए, लेकिन 2/33 के आंकड़े के साथ अपनी स्पेल को समाप्त किया।

दिनेश कार्तिक ने अंत में कहा रोहित शर्मा एक ऐसे कप्तान हैं, जो गेंदबाजों को समझते हैं और जानते है कि उनके साथ क्या करना है। लेकिन इन सब के बावजूद एक सवाल हमेशा बना रहने वाला है कि “वह कितना क्रिकेट खेलने जा रहे है”? क्योंकि अब उनके कंधो पर तीनो प्रारूपों की कप्तानी आ गई है, और वह पहले ही चोटों से बीच-बीच में पटखनी खाते रहते हैं, जिसको देखते हुए यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारतीय कप्तान आखिर कितना क्रिकेट खेलने वाले हैं।

Advertisement