क्रिकेट के नए ‘6ixty’ फॉर्मेट को लेकर अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने पूछ दिया बड़ा सवाल

मेरा सिर्फ यही सवाल है कि आप खेल को कितना बदलेंगे?: आकाश चोपड़ा

Advertisement

Aakash Chopra. (Photo Source: Facebook)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अकाश चोपड़ा ने हाल ही में क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषित हुई एक नई टी-10 फॉर्मेट लीग ‘6ixty’ की शुरुआत पर सवाल उठाए हैं। बता दें, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का दसवां सीजन इस साल के अगस्त माह में शुरू होगा। लेकिन इस साल मुख्य आकर्षण होगा ‘6ixty’ नाम से शुरू होने जा रही टी-10 लीग।

Advertisement
Advertisement

बता दें, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) ने इस नई लीग का ऐलान करते हुए कहा था कि ये नया टूर्नामेंट वेस्टइंडीज में क्रिकेट को और प्रसिद्ध करने में बाजी पलटने वाला साबित होगा, जिसके बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस टूर्नामेंट को लेकर कई सवाल उठाए हैं।

टी-10 एक नए ट्विस्ट के साथ: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि एक समय टेस्ट मुकाबले टाइमलेस हुआ करते थे। एक बार एक टीम ने अपना जहाज मिस कर दिया था जिसकी वजह से मुकाबला ड्रॉ हो गया था। इसके बाद वनडे क्रिकेट आया जिसे पहले 60 ओवर किया गया फिर बाद में 50 ओवर कर दिया गया। इसके बाद आया टी-20 और अब टी-10 आ चुका है।

मेरा सिर्फ यही सवाल है कि आप खेल को कितना बदलेंगे? 6ixty आने वाला है जो टी-10 ही है लेकिन ये एक ट्विस्ट के साथ आ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यह अच्छी बात है कि अगर आप 45 मिनट में अपने 10 ओवर नहीं पूरे कर पाते हैं तो आखिरी ओवर में आपको एक फील्डर को हटाना पड़ेगा। एक और अच्छी चीज है कि ‘मिस्ट्री फ्री हिट’। इससे सभी प्रशंसक भी वेबसाइट या ऐप के जरिए मुकाबले से जुड़ सकते हैं।

लीग के बारे में बात की जाए तो, इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला दोनों टीमें खेलती नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट में 6 पुरुष CPL टीमें और 3 महिला टीमें हिस्सा लेगी। ये सभी मुकाबले 24 अगस्त से 28 अगस्त तक सेंट किट्स एंड नेविस में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट को CWI का पूरा साथ मिला है। इसके साथ ही CWI टी-10 लीग शुरू करने वाला पहला पूर्ण सदस्य बोर्ड बन चुका है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि सभी प्रशंसक इस टूर्नामेंट को अपनाते हैं या नहीं। साथ ही खिलाड़ियों के लिए भी काफी मुश्किल होने वाला है क्योंकि इससे पहले उन्होंने इस तरह टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है। सभी के लिए यह एक ताजा शुरुआत होगी।

Advertisement