‘उन्हें मैनेजमेंट बहुत नजरअंदाज करती है…’, उमेश यादव के करियर को लेकर दिनेश कार्तिक का बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव ने 5 ओवर में 3 विकेट लिए थे।

Advertisement

Dinesh Karthik Umesh Yadav (Photo Source: Twitter)

भारतीय खिलाड़ी उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिला था। उमेश यादव ने पहली इनिंग में 5 ओवर में 12 रन देते हुए 3 विकेट चटका कर शानदार गेंदबाजी की थी। इसके साथ ही उमेश यादव ने भारतीय सरजमीं पर 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने उमेश यादव को सबसे अंडररेटेड गेंदबाज बताते हुए बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

अच्छे प्रदर्शन के बाद भी वह टीम में जगह नहीं बना पाते: दिनेश कार्तिक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया उमेश यादव को प्लेइंग 11 में मौका देते हुए नजर आ सकती है। इसी बीच दिनेश कार्तिक का कहना है कि उमेश यादव वह खिलाड़ी है जो हमेशा भारतीय मैनेजमेंट द्वारा अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नजरअंदाज किए जाते हैं।

दिनेश कार्तिक ने इंडिया टुडे पर बातचीत करते हुए कहा, ‘आपको उसकी जड़ो को समझना होगा वह एक कोयला खनिक का बेटा है। उन्होंने पुलिस अकादमी भी जॉइन करने का सोचा था लेकिन आगे बात नहीं बनी तो उन्होंने तेज गेंदबाज बनने का फैसला किया। साल 2008 में उन्होंने विदर्भ के लिए खेलना शुरू किया और 2010 में उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल गई।’

कार्तिक ने आगे कहा ‘वह कभी-कभी मैनेजमेंट द्वारा नजरअंदाज किए जाते हैं, जो उसे बहुत दुख देता होगा क्योंकि वह जब भी टीम में आता है वह 2-3 विकेट निकाल कर देता है। लेकिन वह प्रदर्शन टीम में स्थाई जगह बनाने के काम नहीं आ पाता है। आपको पता है उन्हें टीम से बाहर भी किया गया है।’

2021 आईपीएल में अनसोल्ड थे उमेश यादव

दिनेश कार्तिक ने उमेश यादव के करियर के सबसे मुश्किल पल को लेकर भी खुलासा किया। दिनेश कार्तिक ने आगे बात करते हुए बताया, ‘मुझे लगता है उनके लिए सबसे मुश्किल पल तब था जब वह 2021 आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड हो गए थे। उस चीज ने उनको बहुत आघात पहुंचाया था।’ आपको बता दें साल 2022 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उमेश को खरीदा था और उन्होंने पिछले सीजन 12 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement