कांबली की आर्थिक हालात को देखकर दुखी हुआ ये बिजेनसमैन, 1 लाख की सैलरी वाली जॉब का दिया ऑफर

100 से अधिक वनडे मैचों में विनोद कांबली ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

Advertisement

Vinod Kambli. (Photo Source: Twitter)

जब से टी-20 लीग का आगाज हुआ है तब से शायद ही किसी भी क्रिकेटर को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता होगा। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने जो हाल ही में बयान दिया है उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। अपने हालिया इंटरव्यू में कांबली ने खुलासा किया है कि वो और उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।

Advertisement
Advertisement

उनका घर बीसीसीआई की ओर से दी जा रही पेंशन ( मात्र 30,000) से चल रहा है, वो बेरोजगार हैं और उन्हें काम की तलाश है। विनोद कांबली ने तीन दशक से अधिक समय पहले भारत के लिए डेब्यू किया था और उन्हें उस वक्त भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता था। उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट में अपने पहले सात मैचों में 793 रन बनाए थे, इस दौरान उनका औसत 113.29 का रहा था।

हालांकि कांबली ने 100 से अधिक वनडे मैचों में भारत के लिए खेला। उन्होंने अपने करियर शुरुआत में कुछ बेहतरीन पारियां खेली थी, लेकिन वो ज्यादा दिन तक अपने अच्छे फॉर्म को जारी नहीं रख पाए। पूर्व क्रिकेटर हाल ही में एक इंटरव्यू में लोगों से क्रिकेट से जुड़ी काम की मांग की थी।

मुंबई के एक बिजनेसमैन ने कांबली को किया जॉब ऑफर

कांबली की इस दर्द भरी कहानी सुनकर सह्याद्री मल्टीस्टेट के चेयरमैन संदीप थोराट का दिल पिघला है। खबरों की माने तो उन्होंने विनोद कांबली को जॉब ऑफर की है। लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कांबली को 1 लाख रुपये मासिक वेतन की नौकरी ऑफर की है, हालांकि ये नौकरी क्रिकेट से रिलेटड नहीं है बल्कि फाइनेंस से संबंधित है।

कांबली का आखिरी क्रिकेट असाइनमेंट 2019 में आया था जब उन्होंने नेरुल में तेंदुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल एकेडमी में युवा और आगामी क्रिकेटरों का मार्गदर्शन करते हुए टी-20 मुंबई लीग में एक टीम को कोचिंग दी थी। उन्होंने अपने खेल करियर के खत्म होने के बाद अपनी आर्थिक हालात को लेकर बात की और बीसीसीआई को उनकी मासिक पेंशन देने के लिए धन्यवाद दिया।

Advertisement