‘जिन्होंने किया है जाके उनसे पूछो’- WPL में छोटी बाउंड्री के सवाल पर हरमनप्रीत कौर का तीखा जवाब

WPL फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा।

Advertisement

Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपना पहला खिताब जीतने का कोशिश करेगी।

Advertisement
Advertisement

BCCI ने टी-20 वर्ल्ड कप की तुलना में लीग के पहले मैच से पहले बाउंड्री प्रतिबंधों को 5 मीटर कम करने का निर्देश जारी किया था। WPL फाइनल से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनी। जिस दौरान हरमनप्रीत कौर से छोटी बाउंड्री को लेकर सवाल किया गया। जिसका हरमनप्रीत कौर ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।

 हम लोगों ने थोड़ी रोप लगाया है- हरमनप्रीत कौर

आपको बता दें महिला टी-20 वर्ल्ड कप में मैदान की बाउंड्री 60 मीटर थी। लेकिन BCCI ने WPL में बाउंड्री प्रतिबंध को घटाते हुए इसे 42-44 मीटर का कर दिया। लीग के दौरान कई बल्लेबाज छोटी बाउंड्री का फायदा उठाते हुए नजर आए।

फाइनल मैच से पहले जब मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर से छोटी बाउंड्री को लेकर सवाल किया गया। तो हरमनप्रीत कौर ने जवाब देते हुए कहा, ‘हम लोगों ने थोड़ी रोप लगाया है जिन्होंने रोप लगाया है आप उनको पूछो ना। यह हमारे हाथ में नहीं है यह ऑफिशियल के हाथ में है। आप उनसे बात कीजिए।’

मुंबई की टीम फाइनल में दिल्ली का सामना करेगी। फाइनल से पहले हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘यह एक अलग ही परिदृश्य है, हमारी टीम अच्छा कर रही है। और मेग लैनिंग की टीम भी अच्छा कर रही है। जो कुछ भी हुआ वह अतीत में हैं हम उसे बदल नहीं सकते। हम भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।’

लीग की तारीफ में हरमनप्रीत ने कही यह बात

हरमनप्रीत कौर ने महिला प्रीमियर लीग और महिला बिग बैश लीग में तुलना करते हुए कहा कि, ‘WBBL ने अपने देश के क्रिकेट के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है। और WPL की भी हमारे क्रिकेट के लिए वहीं भूमिका होने जा रही है। घरेलू खिलाड़ियों को काफी मौके मिलने वाले हैं। कई लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम 2-3 साल में परिणाम देना शुरू कर देंगे। मुझे विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया की तरह भारतीय प्रतिभा भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Advertisement