आईपीएल 2018: हैदराबाद ने मुंबई को हराया, हुड्डा बने हैदराबाद के हीरो

Advertisement

Deepak Hooda. (Photo Source: Twitter)

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सातवें मैच एक धमाकेदार मुकाबला हुआ. जिसमे हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस पटकनी देकर जीत दर्ज की. सनराइजर्स टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी पारी में 20 ओवर में केवल 147 रन ही बना सकी और हैदराबाद को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य दिया.

Advertisement
Advertisement

पारी की शुरुवात मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और लेविस ने मिलकर की लेकिन कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नही दिखा पाए. और 10 गेंद पर 11 रन बना कर पवेलियन लौट गए. वही ईशान किशन ने भी कुछ खास कारनामा नही किया और 9 गेंद पर 9 रन बनाए. और सूर्यकुमार यादव ने टीम में थोड़ा जान भरा और 31 गेंद पर 28 रन बनाकर रन टीम को खड़ा किया वही कुणाल पंडया ने 15 रन और पोलार्ड 28 रन बनाकर आउट हुए जबकि कटिंग ने 9 रनों की पारी खेली. और 20 ओवर 147 रन बनाया.

वही हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियन्स के लक्ष्य को पूरा करने उतरी और शुरुवात इनकी अच्छी थी. बल्लेबाजी करने उतरे साहा और शिखर धवन ने शानदार पारी खेली जहा साहा ने 20 बॉल पर 22 रन बनाया वही शिखर धवन ने 28 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली. वही शिखर धवन के आउट होने पर हैदराबाद की टीम लड़खड़ाने लगी और विलिम्सन 6, मनीष पांडे 11 रन और शाकिब 12 रन बना कर वापस लौट गए. वही यूसुफ पठान ने भी 14 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन हैदराबाद को दीपक हुड्डा ने जीत तक पहुंचाया. और नाबाद 25 गेंद पर 32 रनों की पारी खेल हैदराबाद को जीत दिलाया.

लेकिन हैदराबाद को जीतने में काफी मसक्कत करनी पड़ी. लगातार हर गेंद पर एक रन बनाने की जरूरत रही आखिर में भी हैदराबाद को जीतने के लिए 2 गेंद बची थी लेकिन एक रहते ही जीत दर्ज कर दी. और 9 विकेट खोकर एक विकेट से जीत दर्ज की. टीम कें खिलाड़ी दीपक हुड्डा बने टीम कें हिरो.

Advertisement