उनको हैरी ब्रूक को ड्रॉप करना चाहिए- SRH के बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखकर बोले आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

उनको हैरी ब्रूक को ड्रॉप करना चाहिए- SRH के बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखकर बोले आकाश चोपड़ा

राजस्थान टीम का हार का कारण बल्लेबाजों का रन नहीं बनाना है। 

Harry Brook And Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
Harry Brook And Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस सीजन SRH ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से इस टीम को 3 में जीत और 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दरअसल हैदराबाद की टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन किसी ने भी लगातार अच्छी पारी नहीं खेली है।

वहीं एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला 7 मई यानी आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा। ऐसे में आज होना वाला मैच हैदराबाद के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि अगर यह मैच हैदराबाद हार जाती है तो फिर टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो जाएगी।

वहीं हैदराबाद की बल्लेबाजी पर बात करते हुए भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि हैरी ब्रूक ने अब तक इस सीजन में एक शतक लगाने के अलावा कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए।

SRH की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बिल्कुल न के बराबर है- आकाश चोपड़ा 

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, अगर हैदराबाद आज का मैच हार जाती है तो वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। जिस स्थिति में वह है उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बहुत कम है। दरअसल SRH के पास कई सारी समस्याएं हैं। पहले नंबर से लेकर नंबर 11 तक उनके पास समस्याएं हैं। उन्हें शायद हैरी पुत्तर (हैरी ब्रुक) को ड्रॉप करना पड़े। यहां आपको ग्लेन फिलिप्स को टीम में जगह देनी चाहिए। साथ ही मयंक अग्रवाल को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करना चाहिए।

वहीं राजस्थान रॉयल्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, इस टीम के पास संजू सैमसन, जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल हैं। राजस्थान के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होगा। दरअसल राजस्थान ने पहले पांच में से चार मैच जीते लेकिन बाद में फिर पांच में से सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज कर पाई क्योंकि इस टीम के हार का कारण बल्लेबाजों का रन नहीं बनाना है।

close whatsapp