मेरा सपना था कि मैं अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिलाऊं- मुकेश कुमार

मनीष और अक्षर की साझेदारी हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण थी- मुकेश कुमार

Advertisement

Mukesh Kumar (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रनों से मात दी। इस मुकाबले में दिल्ली की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही लेकिन इस टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

Advertisement
Advertisement

बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 144 रन बनाए। जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 137 रन ही बना सकी। दरअसल बहुत कम स्कोर होने के बाद भी दिल्ली की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर हैदराबाद की टीम को हराने में सफल रही।

वहीं अंतिम ओवर में गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के खिलाड़ी मुकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं मैच खत्म होने के बाद मुकेश कुमार ने बताया कि वह हमेशा दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में जिताने का सपना देखा करते थे।

मैं हमेशा ही आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाना चाहता था- मुकेश कुमार 

बता दें सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद मुकेश कुमार ने कहा कि, मैं हमेशा ही आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने का सपना देखता था। जब मुझे बताया गया कि मैं आखिरी ओवर में गेंदबाजी करुंगा तो मैं इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता था। मैंने धैर्य बनाए रखा और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैं सिर्फ अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच जितना चाह रहा था और अगर मुझे विकेट नहीं मिले तो यह मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता। मैं इस प्रदर्शन को दोबारा दोहराना चाहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने मनीष पांडे और अक्षर पटेल के बीच हुई साझेदारी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि, हमने काफी जल्दी 3 विकेट खो दिए लेकिन सरफराज और मैंने सोचा कि इस विकेट पर 140-150 रन काफी होने वाले हैं। मनीष और अक्षर की साझेदारी हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण थी।

Advertisement