जसप्रीत बुमराह की श्रीलंका के खिलाफ वापसी पर नाराज हैं आशीष नेहरा, क्या भुवनेश्वर कुमार हैं इस नाराजगी के पीछे का कारण

आशीष नेहरा ने कहा वह जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा देखकर हैरान हैं।

Advertisement

Ashish Nehra and Jasprit Bumrah. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के साथ राष्ट्रीय टीम में लौट आये हैं। गेंदबाज को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खेलने का भी अवसर मिला, उन्होंने अपने तीन ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 19 रन दिए। हालांकि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ एक भी सफलता नहीं मिली।

Advertisement
Advertisement

200 रनों का बचाव करने उतरी भारतीय टीम, वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को 137 रनों पर ऑल आउट करने में सफल रही और पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 62 रनों से जीत लिया। इस मैच में रोहित शर्मा (44), ईशान किशन (89) और श्रेयस अय्यर (57) ने श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में शानदार बल्लेबाजी की।

बता दें, जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में आराम दिया गया था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ जारी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए सीनियर तेज गेंदबाज को वापस बुला लिया गया, जिस फैसले से भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा खुश नहीं हैं।

जसप्रीत बुमराह की वापसी पर आशीष नेहरा हैरान है

इस मुकाबले के समापन के बाद आशीष नेहरा ने कहा वह बुमराह को श्रीलंका सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा देखकर हैरान हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी के पीछे की वजह भी बताई है।

Cricbuzz से बात करते हुए आशीष नेहरा ने कहा वह बहुत हैरान हैं कि बुमराह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेल रहे हैं। बेशक हर खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहेंगे, लेकिन इस सीरीज के बाद भारत दो टेस्ट मैच भी खेलने जा रहा हैं, और आगे कई मैच आने हैं।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा टीम इंडिया के पास तेज गेंदबाजों के बीच बहुत सारे विकल्प हैं और उनमें से बहुत सारे गेंदबाजों को खेल के समय और आत्मविश्वास की जरूरत है। उन्होंने कहा आगे भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, अवेश खान ने केवल एक मैच खेला है, इन्हे अधिक खेलने की आवश्यकता है। बुमराह जैसे ही प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे, इनमें से किसी एक खिलाड़ी का खेलने का मौका चला जाएगा।

नेहरा ने अंत में कहा रवींद्र जडेजा की वापसी एक भारत के लिए प्लस पॉइंट है, वह हमेशा से ही खेल के सभी प्रारूपों में टीम के संयोजन में सुधार करते हैं। पिछले दो या तीन वर्षों में, जिस तरह से रवींद्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है, वह काबिले तारीफ है।

 

 

Advertisement