PSL 2023: काॅन्ट्रोवर्सी किंग कहे जाने वाले मोहम्मद आमिर के समर्थन में उतरे वसीम अकरम, दिया बड़ा बयान 

पीएसएल 2023 में काफी विवादों में रहे हैं आमिर

Advertisement

Mohammad Amir and Wasim Akram (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद आमिर जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक मैच में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम को आउट करने के बाद एक बार फिर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि PSL के दूसरे ही मैच में मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम को शून्य पर आउट करने के बाद, अपने चेहरे के हाव-भाव के चलते चर्चा में रहे थे। तो वहीं टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्होंने कहा था कि दाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करना, उनके लिए किसी पुछल्ले खिलाड़ी को आउट करने के समान है।

दूसरी तरफ आमिर के इस बयान के बाद मीडिया में इन अटकलों का दौर शुरू हो गया था कि मोहम्मद आमिर बाबर आजम को ललकार रहे हैं। तो वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने मोहम्मद आमिर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

आमिर को लेकर ये क्या बोल गए अकरम

बता दें कि अरब न्यूज से बातचीत करते हुए वसीम अकरम ने मोहम्मद आमिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। अकरम ने कहा- मुझे लगता है कि हमारे पास बहुत अधिक समय है। आपको ऐसे पात्रों की जरूरत है जो आपको थोड़ी राइवलरी देते हैं और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं और मैं आमिर के साथ हूं। वह एक गेंदबाज के तौर पर, शानदार गेंदबाजी कर रहा है।

अकरम ने कहा- पीएसएल मैच में या किसी और गेम में बल्लेबाज से हाथ मिलाने और उन्हें गले लगाने का क्या मतलब है? यह ठीक हैं गेम से पहले या गेम के बाद, मैं इसके साथ हूं पर खेल के दौरान, एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर थोड़ी से कहा सुनी, यह पीएसएल की सुंदरता है। हमें व्यक्तिगत और लगातार आलोचना करने के बजाय, इसका आनंद लेना चाहिए।

Advertisement